Bihar Board 10th Exam 2023: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक परीक्षाएं आज 14 फरवरी से शुरू हो रही हैं. राज्य भर के लगभग 1500 एग्जाम सेंटर्स पर 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे. इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में किसी भी कदाचार से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. छात्रों को एग्जाम सेंटर पर 30 मिनट पहले पहुंचना है और कड़ी तलाशी के बाद ही सेंटर पर एंट्री मिलेगी.
रिपोर्टिंग टाइम पर पहुंचना जरूरी
छात्रों को रिपोर्टिंग टाइम पर एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होने वाली है. एग्जाम सेंटर के गेट 9 बजे बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद छात्र अपने कमरों में पहुंच जाएंगे और परीक्षा से पहले 15 मिनट का समय पेपर पढ़ने के लिए दिया जाएगा.
ये चीजें होंगी प्रतिबंधित
एग्जाम सेंटर पर मोबाइल, गैजेट, घड़ी, कैलकुलेटर आदि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट प्रतिबंधित होंगे. इसके अलावा उम्मीदवारों को जूते-मोजे पहनकर भी एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी. छात्रों को कड़ी तलाशी के बाद ही परीक्षा सेंटर में एंट्री दी जाएगी.
एडमिट कार्ड है जरूरी
उम्मीदवार ध्यान रखें कि वैध एडमिट कार्ड के साथ ही एग्जाम सेंटर में एंट्री दी जाएगी. अपने एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार जरूरी दिशानिर्देश भी जरूर पढ़ लें. हालांकि, इस वर्ष बिहार बोर्ड ने प्रावधान किया है कि जिन छात्रों का एडमिट कार्ड खो गया है या जो एडमिट कार्ड लाना भूल जाएंगे, उन्हें भी परीक्षा देने का मौका मिलेगा. इन उम्मीदवारों की तस्वीर की पहचान एटेंडेंस शीट की फोटो से की जाएगी.