BSEB Bihar Board 12th Result 2021 Date, biharboardonline.bihar.gov.in: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं इस वर्ष 14 फरवरी को खत्म हो चुकी हैं और परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है. बोर्ड अब कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू करने जा रहा है जिसके बाद रिजल्ट जारी किए जाएंगे. कॉपियों की चेकिंग का काम पहले 26 फरवरी से शुरू होना था और 08 मार्च तक पूरा होना था, मगर बोर्ड ने इसकी डेट्स आगे बढ़ा दीं. इस संबंध में बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षकों और शिक्षकों के लिए नोटिस भी जारी किया है.
25 फरवरी को जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग का काम अब 05 मार्च शुक्रवार से शुरू होगा और 15 मार्च तक पूरा होगा. इसके साथ ही माध्यमिक परीक्षाओं की कॉपियां जो पहले 05 मार्च से 17 मार्च तक चेक होनी थीं, वे अब 12 मार्च से 24 मार्च तक चेक होंगी. इंटरमीडिएट की कॉपियों की चेकिंग 15 मार्च तक पूरी होने के बाद बोर्ड मेरिट लिस्ट तैयार करेगा और रिजल्ट की घोषण करेगा.
बोर्ड की तरफ से रिजल्ट की डेट की घोषणा कॉपी चेकिंग पूरी होने के बाद की जाएगी. फिलहाल, बीते वर्षों के बोर्ड के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे. बिहार बोर्ड ही अब हर वर्ष सबसे पहले परीक्षाएं आयोजित करता है और सबसे पहले रिजल्ट जारी करता है. इस वर्ष भी परीक्षाएं सबसे पहले आयोजित की गई हैं और रिजल्ट इसी माह जारी होने की पूरी उम्मीद है.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें