BSEB Bihar Board 10th Exam 2022 Schedule: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने वर्ष 2022 के लिए कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. बोर्ड ने ट्विटर के माध्यम से डेट शीट रिलीज़ की है. जारी शेड्यूल के अनुसार, बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी. बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी को समाप्त होंगी. इसके अलावा 10वीं के प्रैक्टिकल 20 जनवरी से शुरू हो जाएंगे और 22 जनवरी तक जारी रहेंगे.
Bihar Board 10th-12th Exam 2022 Date Sheet: Check Here
#BSEB#MATRIC_ANNUAL_EXAM_2022_EXAM_SCHEDULE_ANNOUNCED pic.twitter.com/z1ikRdtTbV
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) November 20, 2021
जो उम्मीदवार इस वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे ट्वीट में दिया गया शेड्यूल डाउनलोड कर एग्जाम की तैयारी करें. परीक्षाएं 17 फरवरी को गणित के पेपर से शुरू होंगी. परीक्षा 7 दिनों में आयोजित होंगी और एच्छिक विषय की परीक्षा के साथ 24 फरवरी को समाप्त होंगी. परीक्षा सुबह और दोपहर की दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे.
शेड्यूल के साथ जारी जानकारी के अनुसार, उम्मीदवारों को 15 मिनट का अतिरिक्त कूल ऑफ टाइम दिया जाएगा. इस दौरान छात्र पेपर को पढ़ सकेंगे और उत्तर की योजना बना सकेंगे. हालांकि, उन्हें इस दौरान उत्तर लिखने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र किसी भी अन्य अपडेट के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर नज़र बनाकर रखें.
बिहार बोर्ड 12वीं का शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें-