BSEH Haryana Board Exam 2023: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए एक जरूरी नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने छात्रों को बड़ी छूट देते हुए कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. जो छात्र हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2023 में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट कर 28 नवंबर, 2022 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, मार्च 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्राइवेट, सरकारी संबद्ध स्कूलों और गुरुकुलों तथा विद्यापीठों के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है. हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने का तरीका नीचे चेक कर सकते हैं.
Haryana Board 10th, 12th Exam 2023: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने क्रेडेंशियल्स जैसे स्कूल कोड, नाम, जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: फॉर्म भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5: एग्जाम फीस का भुगतान करें, और फॉर्म सब्मिट कर दें.
हरियाणा बोर्ड के कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 850/- रुपये है. कक्षा 12वीं के छात्रों को 1,050/- रुपये का परीक्षा शुल्क जमा करना होगा. बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 28 नवंबर, 2022 है. लेट फीस के साथ आवेदन करने की लास्ट डेट 05 और 12 दिसंबर, 2022 है.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें