BSEH Haryana Board 10th Result 2021: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है. रिजल्ट आज 11 जून को दोपहर 3:00 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. राज्य शिक्षा मंत्री पहले ही घोषणा कर चुके थे कि रिजल्ट 15 जून तक जारी कर दिए जाएंगे. जो छात्र इस वर्ष हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा के लिए रजिस्टर्ड थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
BSEH 10th Result 2021 Live Updates: Check Updates
BSEH 10th Result 2021: ये है चेक करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अगली विंडो पर, ड्रॉप-डाउन मेनू से कोर्स का चयन करें.
स्टेप 4: अपना कक्षा 10वीं का रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: 'सबमिट' पर क्लिक करें और रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
कक्षा 10वीं का रिजल्ट इंटरनल मार्किंग के आधार पर तैयार किया जाएगा. परीक्षाएं कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए स्थगित कर दी गई थीं. उम्मीदवारों के रिजल्ट अन्य रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी जारी किए जाएंगे. छात्र अपने रोल नंबर के साथ तैयार रहें. रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर ही लाइव कर दिया जाएगा.