BSEH Haryana 10th, 12th Datesheet 2022 @bseh.org.in: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा, BSEH कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट आज 03 मार्च, 2022 को जारी कर दी गई है. हरियाणा बोर्ड एग्जाम डेटशीट के अनुसार, 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 30 मार्च, 2022 से शुरू होगी. परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट कर सब्जेक्ट वाइस डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
12वीं की परीक्षा 30 मार्च को हिंदी के पेपर से शुरू होगी और 29 अप्रैल को रिटेल, सिक्योरिटी और ऑटोमोबाइल के पेपर के साथ समाप्त होगी. वहीं 10 वीं की परीक्षा 31 मार्च को सोशल साइंस के पेपर के साथ शुरू होगी और 26 अप्रैल को पंजाबी भाषा के पेपर के साथ खत्म होगी. एग्जाम ऑफलाइन मोड में ही आयोजित होंगे. परीक्षाओं में जरूरी कोरोना सावधानियों का पालन अनिवार्य होगा.
Haryana 10th, 12th Datesheet 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.inपर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज को स्क्रॉल करें और डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक pdf फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 4: अपनी कक्षा की एग्जाम डेटशीट चेक करें और सेव कर लें.
स्टेप 5: नोटिस में दिए गए जरूरी निर्देश भी चेक कर लें.
जारी डेटशीट में स्पष्ट किया गया है कि सभी एग्जाम डेट्स एकेडमिक/ ओपन स्कूल/ री-अपियर/ इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए हैं. हरियाणा ओपन स्कूल परीक्षा के लिए अलग से डेट शीट जारी नहीं की जाएगी. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए अलग अलग डेटशीट रिलीज़ की है.
एग्जाम डेटशीट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें