ICAI CA Exam 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) 13 दिसंबर, 2021 से सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा आयोजित कर रहा है. सीए फाउंडेशन परीक्षा के पेपर 1 और पेपर 2 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. इस एग्जाम में कैंडिडेट को तीन घंटे का समय दिया जाएगा. वहीं पेपर 3 और पेपर 4 में कैंडिडेट को 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
इस एग्जाम के एडमिट कार्ड कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट को सबसे पहले इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जा कर लॉगइन करना होगा. इसके बाद कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
इस एग्जाम में 18 साल से कम आयु के उम्मीदवारों को माता पिता या अभिभावक का साइन किया हुआ अंडरटेकिंग लाना होगा. एग्जाम के दिन किसी भी कैंडिडेट को बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं दी जाएगी. इसलिए कैंडिडेट एडमिट कार्ड अपने पास जरूर रखें.
सीए फाउंडेशन एग्जाम के दौरान कैंडिडेट अपने पास CA Foundation admit card, पहचान पत्र, पेंसिल, सेनेटाइजर, फेस मास्क, पानी की बोतल और अंडरटेकिंग (अगर कैंडिडेट माइनर है) रख सकते हैं. इस एग्जाम में ओएमआर शीट भरने के लिए कैंडिडेट्स को एचबी पेंसिल से गोलों को भरना होगा. कैंडिडेट ओएमआर शीट पर रफ कार्य या किसी भी प्रकार का निशान न बनाएं.