CAT 2021 Last Minute Tips: आईआईएम अहमदाबाद आज (रविवार) 28 नवंबर को तीन शिफ्ट में कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2021) आयोजित करने जा रहा है. IIM अहमदाबाद ने पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए कैट ड्रेस कोड भी निर्धारित किया है जिसका परीक्षा के दिन पालन किया जाना जरूरी है. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को तलाशी की प्रक्रिया से गुजरना होगा और परीक्षा हॉल में किसी भी धातु की वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
कैट परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहला सेशन सुबह 8:30 से 10:30 बजे, दूसरा सेशन दोपहर 12:30 से 2:30 बजे और तीसरा सेशन शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित होगा. एग्जाम सेंटर पर एक वैध आईडी प्रूफ के साथ CAT Admit Card 2021 ले जाना अनिवार्य है.
CAT 2021: ये है कैंडिडेट्स के लिए ड्रेस कोड
- उम्मीदवारों को कोई भी आभूषण या कोई धातु का सामान नहीं पहनना चाहिए.
- मोटे तलवों वाले जूते या सैंडल न पहनें.
- परीक्षा केंद्र के अंदर बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं होगी.
- मोज़े, सादे स्वेटर, बिना जेब वाले कार्डिगन पहनने की अनुमति होगी.
- लड़कियों को भी बिना जेब वाले स्वेटर, कार्डिगन पहनकर परीक्षा देनी होगी. जैकेट पहनकर सेंटर पर न जाएं.
- मोबाइल फोन, घड़ी, कैलकुलेटर सहित किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की अनुमति नहीं होगी.
- परीक्षा हॉल में प्रवेश करते समय उम्मीदवारों को एक पेन और एक स्क्रिबल पैड प्रदान किया जाएगा, व्यक्तिगत स्टेशनरी आइटम जैसे पेन, पेपर या परीक्षा पैड की अनुमति नहीं होगी-
- परीक्षा केंद्र पर अपना पर्स, चश्मा न ले जाएं.
- उम्मीदवारों को एक तलाशी प्रक्रिया से गुजरना होगा और केवल कैट प्रवेश पत्र, फोटो पहचान पत्र, मास्क, सैनिटाइज़र, आवश्यक चिकित्सा प्रमाण पत्र और मुंशी हलफनामा (यदि कोई हो) ले जाने की अनुमति दी जाएगी.
- मेटल इम्प्लांट, पेसमेकर और अन्य का उपयोग करने वाले उम्मीदवारों को उसका प्रमाण पत्र लेकर उपस्थित होना होगा.