scorecardresearch
 

CBSE 10th-12th Datesheet: सोशल मीडिया में सर्कुलेट हो रही टर्म एग्जाम की डेटशीट सही नहीं- बोर्ड

सीबीएसई की 10वीं, 12वीं की टर्म 1 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट आज जारी की जाएगी. सीबीएसई ने सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही डेटशीट का खंडन करते हुए इसे फर्जी बताया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

CBSE Term Exam Datesheet: बीते करीब पांच दिनों से सोशल मीडिया पर सीबीएसई बोर्ड की टर्म एग्जाम की डेटशीट सर्कुलेट हो रही है. सीबीएसई अधिकारी ने सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही इस फर्जी डेटशीट का खंडन किया है.

Advertisement

बता दें कि बोर्ड ने पहले ही घोषणा की थी कि 18 अक्टूबर को टर्म एग्जाम की डेटशीट जारी होगी, जिसे अभी तक जारी नहीं किया गया है. सोशल मीडिया में कक्षा 10, 12वीं टर्म 1 बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसई डेटशीट 2021 के नाम से जो सर्कुलेट हो रही है, वो बोर्ड की ओर से ईश्यू नहीं की गई है. 

बोर्ड बस कुछ ही देर में कक्षा 10-12 के लिए पहली बार टर्म बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए तैयार है, बोर्ड से बिना किसी प्राधिकरण के एक डेटशीट सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही है. सीबीएसई की डेटशीट 18 अक्टूबर सोमवार को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की जाएगी. 

आमतौर पर सीबीएसई डेटशीट दिसंबर में जारी की जाती है, इस साल डेटशीट जल्दी आ जाएगी क्योंकि बोर्ड परीक्षाओं को इस साल दो भागों में विभाजित कर दिया गया है जिसमें टर्म 1 की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर और टर्म-2 की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएंगी. 

Advertisement

ऐसे देख सकेंगे डेटशीट -  

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- cbse.nic.in पर जाएं.
  • इसमें what’s new के लिंक पर क्लिक करें.
  • कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एक पीडीएफ खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करें.

टर्म 1 एक ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें एमसीक्यू (MCQ)/मल्टीपल चॉइश प्रश्न शामिल होंगे, जो परीक्षा में पूछे जाएंगे. सीबीएसई के नोटिफिकेशन के मुताबिक टर्म 1 परीक्षा को मेजर और माइनर सब्जेक्ट्स में डिवाइड किया जाएगा. 

नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया है कि माइनर सब्जेक्ट की परीक्षा 15 नवंबर से शुरू होगी जबकि सभी प्रमुख विषयों की परीक्षा 24 नवंबर 2021 से शुरू होगी.  सभी छात्रों के लिए टर्म 1 परीक्षाएं देना अनिवार्य है. टर्म 1 परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को अप्रैल / मई में फाइनल सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं 2022 के परिणाम में कैलकुलेट किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement