scorecardresearch
 

CBSE 10th Social Science Paper: 10वीं सोशल साइंस के पेपर में चाहिए 70-80% नंबर? देखें एक्सपर्ट के बताए ये टॉपिक्स

CBSE 10th Social Science Exam Tips: सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं चल रही हैं, और सोशल साइंस का पेपर 25 फरवरी 2025 को होगा. छात्रों की मदद के लिए, एजुकेनिस्ट ने महत्वपूर्ण टॉपिक्स और तैयारी के टिप्स दिए हैं. ये टिप्स छात्रों को कम समय में 70-80% अंक प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं. इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, और अर्थशास्त्र के मुख्य टॉपिक्स पर ध्यान देना चाहिए.

Advertisement
X
सीबीएसई 10वीं-12वीं परीक्षा 2025 में करीब 44 लाख स्टूडेंट्स बैठेंगे. (Photo: PTI)
सीबीएसई 10वीं-12वीं परीक्षा 2025 में करीब 44 लाख स्टूडेंट्स बैठेंगे. (Photo: PTI)

CBSE 10th Social Science Board Exam Tips: सीबीएसई 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं, जो 18 मार्च तक चलेंगी. 10वीं सोशल साइंस का पेपर 25 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा. जो छात्र अपने इस विषय के पेपर को लेकर अभी भी परेशान हैं, उनके लिए यहां बताए गए टिप्स काम सकते हैं. परीक्षा में अभी भी वक्त इसलिए लास्ट मिनट प्रिपेशन टिप्स काफी काम मदद कर सकते हैं. शिक्षाविद् डॉक्टर अमित कुमार निरंजन ने सोशल साइंस की तैयारी को लेकर जरूरी टॉपिक्स और सलाह दी है जिनकी मदद से छात्र कम समय में 70-80% marks सुनिश्चित कर सकते हैं.10वीं क्लास की मार्कशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें-

Advertisement

सीबीएसई 10वीं सोशल साइंस पेपर के संभावित नंबर के साथ सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक्स नीचे दिए गए हैं, जो अक्सर हर साल पूछे जाते हैं. एक्सपर्ट डॉ. अमित निरंजन का कहना है कि इन्हें अच्छी तरह तैयार करने पर छात्र बेहद कम समय में 70-80% नंबर प्राप्त कर सकते हैं.

1. History (इतिहास) - 20 नंबर
महत्वपूर्ण टॉपिक्स:
- The Rise of Nationalism in Europe (Chapter 1):
फ्रांसीसी क्रांति और राष्ट्रवाद (French Revolution and Nationalism)
यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय (Unification of Germany and Italy)

- Nationalism in India (Chapter 2):
भारत में राष्ट्रीय आंदोलन (Indian National Movement)
असहयोग आंदोलन और सविनय अवज्ञा आंदोलन (Non-Cooperation and Civil Disobedience Movement)

- The Making of a Global World (Chapter 3):
वैश्वीकरण और औद्योगीकरण (Globalization and Industrialization)

- The Age of Industrialization (Chapter 4):
औद्योगीकरण का युग (Industrial Revolution)

Advertisement

यह भी पढ़ें: CBSE 10th English Paper Tips: टफ लगता है 10वीं इंग्लिश का पेपर? अच्छे नंबर दिला सकते हैं एक्सपर्ट के ये टिप्स

- Print Culture and the Modern World (Chapter 5):
मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनिया (Print Culture and its Impact)
Tentative नंबर: 20 नंबर
Reason: इतिहास से लॉन्ग और शॉर्ट प्रश्न हर साल पूछे जाते हैं, खासकर राष्ट्रवाद और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से.

2. Geography (भूगोल) - 20 नंबर
महत्वपूर्ण टॉपिक्स:
- Resources and Development (Chapter 1):
संसाधन और विकास (Types of Resources, Sustainable Development)

- Agriculture (Chapter 4):
कृषि (Types of Farming, Crops)

- Minerals and Energy Resources (Chapter 5):
खनिज और ऊर्जा संसाधन (Types of Minerals, Conventional and Non-Conventional Energy)

यह भी पढ़ें: CBSE 10th Science Exam 2025: साइंस के पेपर में 60-70 नंबर पक्के! लास्ट टाइम में देख लें एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स

- Manufacturing Industries (Chapter 6):
विनिर्माण उद्योग (Importance of Industries)

- Lifelines of National Economy (Chapter 7):
राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएं (Transport, Communication, and Trade)
Tentative नंबर: 20 नंबर
Reason: भूगोल से मैप-आधारित प्रश्न और लॉन्ग प्रश्न हर साल पूछे जाते हैं.

3. Political Science (राजनीति विज्ञान) - 20 नंबर
महत्वपूर्ण टॉपिक्स:
- Power-Sharing (Chapter 1):
सत्ता की साझेदारी (Power-Sharing in Democracy)

Advertisement

- Federalism (Chapter 2):
संघवाद (Federalism in India)

- Gender, Religion and Caste (Chapter 4):
लिंग, धर्म और जाति (Gender, Religion, and Caste in Politics)

यह भी पढ़ें: CBSE 10th Board Maths Exam: कम टाइम में ऐसे करें गणित के 50-60 नंबर की तैयारी, एक्सपर्ट ने बताए जरूरी टॉपिक्स

- Political Parties (Chapter 6):
राजनीतिक दल (Role of Political Parties)

- Outcomes of Democracy (Chapter 7):
लोकतंत्र के परिणाम (Outcomes of Democracy)
Tentative नंबर: 20 नंबर
Reason: राजनीति विज्ञान से लॉन्ग और शॉर्ट प्रश्न हर साल पूछे जाते हैं, खासकर सत्ता की साझेदारी और संघवाद से.

4. Economics (अर्थशास्त्र) - 20 नंबर
महत्वपूर्ण टॉपिक्स:
- Development (Chapter 1):
विकास (Development and its Indicators)

- Sectors of the Indian Economy (Chapter 2):
भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्र (Primary, Secondary, and Tertiary Sectors)

- Money and Credit (Chapter 3):
मुद्रा और साख (Money and Credit System)

- Globalization and the Indian Economy (Chapter 4):
वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था (Impact of Globalization)

- Consumer Rights (Chapter 5):
उपभोक्ता अधिकार (Consumer Rights and Protection)
Tentative नंबर: 20 नंबर
Reason: अर्थशास्त्र से लॉन्ग और शॉर्ट प्रश्न हर साल पूछे जाते हैं, खासकर विकास और मुद्रा एवं साख से.

यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2025: 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू, मेट्रो ने किए खास इंतजाम, स्टूडेंट इन बातों का रखें ध्यान

Advertisement

5. Map Work (मैप वर्क) - 5 नंबर
महत्वपूर्ण टॉपिक्स:
- History
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से संबंधित स्थान (Important Places related to Indian National Movement)

- Geography:
महत्वपूर्ण खनिज और ऊर्जा संसाधन (Important Minerals and Energy Resources)
प्रमुख बंदरगाह और हवाई अड्डे (Major Ports and Airports)
Tentative नंबर: 5 नंबर
Reason: मैप वर्क से 5 नंबर हर साल पूछे जाते हैं.

अच्छे मार्क्स के लिए जरूरी टॉपिक्स
History:
- राष्ट्रवाद और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन को अच्छी तरह समझें.
- Dates और Events को याद करें.

•Geography:
- मैप वर्क और Diagrams का अभ्यास करें.
- Resources और Agriculture को समझें.

•Political Science:
- सत्ता की साझेदारी और संघवाद को समझें.
- Current Affairs से जुड़े Topics पर ध्यान दें.

•Economics:
- विकास और मुद्रा एवं साख को समझें.
- उपभोक्ता अधिकार से संबंधित प्रश्नों का अभ्यास करें.

यह भी पढ़ें: CBSE एग्जाम कंट्रोलर ने खुद कैसे दी थी बोर्ड परीक्षा? शेयर की अपनी स्ट्रैटजी, बताया मूल मंत्र

नोट:
- यदि आप इन सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक्स को अच्छी तरह तैयार कर लेते हैं, तो आप लगभग 70-80% नंबर सुनिश्चित कर सकते हैं.
- बाकी के नंबर Current Affairs, Diagram-Based Questions, और अन्य टॉपिक्स से आते हैं, जिन्हें भी अच्छी तरह तैयार करना जरूरी है.
- पिछले 5 साल के प्रश्न पत्रों को हल करें ताकि आपको पैटर्न और महत्वपूर्ण प्रश्नों का अंदाजा हो जाए.

Advertisement

Tentative Marks Breakdown

 

सेक्शन

महत्वपूर्ण टॉपिक्स

Tentative Marks

History (इतिहास)

राष्ट्रवाद, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन

20

Geography (भूगोल)

संसाधन, कृषि, खनिज और ऊर्जा संसाधन

20

Political Science (राजनीति विज्ञान)

सत्ता की साझेदारी, संघवाद

20

Economics (अर्थशास्त्र)

विकास, मुद्रा और साख, उपभोक्ता अधिकार

20

Map Work (मैप वर्क)

महत्वपूर्ण स्थान और Resources

5

कुल Marks

Most Important Topics

85

यह तालिका आपको कक्षा 10वीं की सोशल साइंस पेपर में विभिन्न विषयों के संभावित अंकों का अनुमान लगाने में मदद करेगी.

नोट:
- यदि आप इन टॉपिक्स को अच्छी तरह तैयार कर लेते हैं, तो आप लगभग 52-67 marks सुनिश्चित कर सकते हैं.
- बाकी के marks Geometry, Surface Areas and Volumes, और अन्य टॉपिक्स से आते हैं, जिन्हें भी अच्छी तरह तैयार करना जरूरी है.
- पिछले 5 साल के प्रश्न पत्रों को हल करें ताकि आपको पैटर्न और महत्वपूर्ण प्रश्नों का अंदाजा हो जाए.

यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2025 Guidelines: 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम में भूलकर भी न करें ये गलती, वरना लगेगा दो साल का बैन!

Advertisement

बता दें कि शिक्षाविद्  डॉ. अमित कुमार निरंजन, राष्ट्रीय स्तर के काउंसलर और प्रेरक हैं. लगभग 2 लाख से ज्यादा छात्रों की बिना शुल्क लिए करियर काउंसलिंग कर चुके हैं. वे राष्ट्रीय स्तर के शिक्षक प्रशिक्षक हैं, 5000 से ज्यादा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया है. डॉ. अमित का एक प्रकाशन भी है. वे 8 अलग-अलग विषयों से यूजीसी नेट पास कर चुके हैं, 9 विषयों से मास्टर्स डिग्री ली है और दो बार PhD कर चुके हैं, ऐसा करने वाले वे अकेले भारतीय हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement