scorecardresearch
 

CBSE Board 12th Result 2021 Updates: बोर्ड का मार्किंग फॉर्मूला जारी, देखें कब जारी होंगे रिजल्‍ट

CBSE Board 12th Result 2021 Updates: बोर्ड ने कहा है कि रिजल्‍ट में 10वीं-11वीं  के नंबरों का वेटेज 30-30 प्रतिशत होगा जबकि 12वीं के नंबरों का वेटेज 40 प्रतिशत होगा.

Advertisement
X
10th and 12th Board Result 2021 Updates:
10th and 12th Board Result 2021 Updates:

CBSE Board 12th Result 2021 Updates: फॉर्मूले पर सबीएसई ने काफी मंथन किया है. फॉमूले के मुताबिक, मूल्यांकन के लिए 10वीं में जिन 3 विषयों में छात्र ने सबसे ज्यादा स्कोर किया होगा उन्हीं को रिजल्ट तैयार करने के लिए चुना जाएगा. सीबीएसई ने इस फॉर्मूले पर पहुंचने के लिए अपने पिछले कई सालों के डेटा को खंगाला कि बच्चे के प्रदर्शन पर कितना फर्क आता है और इसके बाद इस फॉर्मूले पर पहुंचे.

Advertisement

कब जारी होंगे रिजल्‍ट
बोर्ड ने जानकारी दी है कि रिजल्‍ट 31 जुलाई को जारी किए जाएंगे. बोर्ड की तरफ से मार्कशीट बताए गए फॉर्मूले के आधार पर तैयार किए जाएंगे. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर पाएंगे. 

इतना होगा 10वीं-11वीं का वेटेज
बोर्ड ने कहा है कि रिजल्‍ट में 10वीं-11वीं  के नंबरों का वेटेज 30-30 प्रतिशत होगा जबकि 12वीं के नंबरों का वेटेज 40 प्रतिशत होगा. 10वीं में भी छात्रों के बोर्ड एग्‍जाम होते हैं मगर सब्‍जेक्‍ट्स अलग होते हैं. ऐसे में 10वीं के 5 विषयों में से सबसे बेहतर 3 विषयों के नंबर ही जोड़े जाएंगे.

ऐसे मिलेंगे 100 में से नंबर
इसके बाद 11वीं कक्षा के टर्म-एग्‍जाम, यूनिट एग्‍जाम और फाइनल एग्‍जाम्स में सभी 5 सब्‍जेक्‍ट्स के एवरेट मार्क्‍स जोड़े जाएंगे. इन नंबर्स का वेटेज 30-30 प्रतिशत होगा.आखिर में 12वीं के प्रैक्टिकल एग्‍जाम और प्री बोर्ड एग्‍जाम के मार्क्‍स को 40 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा. इस तीनों नंबर्स को जोड़कर कुल 100 में से नंबर मिलेंगे. 

Advertisement

कमेटी ने तय किया है फॉर्मूला
परीक्षाओं को रद्द करने के बाद से बोर्ड मूल्यांकन क्राइटेरिया पर मंथन कर रहा है. सीबीएसई की 13 सदस्यीय समित‍ ने मार्किंग फार्मूला तैयार किया है. इस कमेटी को जिम्मेदारी दी गई थी कि वो मूल्यांकन के तरीके को तैयार करे और रिपोर्ट सौंपे. 

कोर्ट ने दिया था 2 सप्‍ताह का समय
उच्चतम न्यायालय ने 12वीं कक्षा के लिए निष्पक्ष मानदंड तय करने के लिए 3 जून को केंद्र सरकार को 2 सप्ताह का समय दिया था. सीबीएसई ने इसके लिए 4 जून को 13 सदस्यीय समिति का गठन किया था और रिपोर्ट सौंपने के लिए 10 दिन का समय दिया गया था.

 

Advertisement
Advertisement