फिजिक्स यानी भौतिक विज्ञान लंबी व्युत्पत्तियों, विशाल पाठ्यक्रम और अधिक एप्लीकेशन आधारित प्रश्नों के कारण छात्रों को थोड़ा कठिन लगता है. अगर कोई छात्र सत्र की शुरुआत से ही भौतिकी में रुचि लेना शुरू कर देता है और अच्छी तरह से स्टडी प्लान बनाता है, तो निश्चित रूप से वह भौतिकी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकता है. लवली पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल के हेड ऑफ फिजिक्स डिपार्टमेंट डॉ मनोज कुमार बता रहे हैं ऐसे खास टिप्स जो कम दिनों में फिजिक्स की तैयारी को आसान बनाने में मदद कर सकते हैं.
फिजिक्स की परीक्षा में 100% स्कोर करने का कोई नुस्खा नहीं है, लेकिन समर्पण, कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयासों से कोई भी फिजिक्स की परीक्षा में 100% स्कोर कर सकता है. भौतिकी के प्रश्न आपको 100% अंक दिला सकते हैं क्योंकि वे व्युत्पन्न, सूत्रों और अवधारणाओं पर आधारित होते हैं. अभी भी छात्रों के पास समय ऐसा है जिसमें अगर वह कुछ स्ट्रेटजी का पालन करें तो भौतिक विज्ञान में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: CBSE 12th Maths Preparation: ऐसे बनाएं 50 दिन का ये प्लान, आसान होगा इम्तिहान
क्या हैं जरूरी टॉपिक्स
इलेक्ट्रोस्टैटिक्स (Electrostatics)
करंट इलेक्ट्रिसिटी (Current Electricity)
मैग्नेटिसम (Magnetism)
औपटिक्स (Optics)
मॉर्डन फ़ीचर्स (Modern Features)
रिवीज़न स्ट्रैटेजी - Revision Strategy
सिंपल टॉपिक इन फिजिक्स -
फिजिक्स में 100 में 100 नंबर के लिए बनाएं ये प्लान:
(CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अब कुछ ही वक्त शेष है. देशभर में छात्र-छात्राएं इनकी तैयारी में जुट गए हैं. aajtak.in की इस खास सीरीज में इन्हीं छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए प्रस्तुत हैं अलग-अलग विषयों के एक्सपर्ट्स की वो टिप्स जो उस विषय के पेपर की तैयारियों को आसान बना देंगे.)