CBSE Board 12th Result 2021: इस वर्ष की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए CBSE बोर्ड ने मार्किंग फॉर्मूला तैयार कर लिया है. रिजल्ट 10वीं, 11वीं और 12वीं के मार्क्स के आधार पर 30-30-40 के फॉर्मूले से तैयार होगा. मार्किंग स्कीम जारी होने के बाद से छात्रों और शिक्षकों की यह शिकायत आ रही है कि 11वीं के नंबरों को जरूरत से ज्यादा वेटेज दिया जा रहा है. ऐसा संभव है कि छात्र के नंबर 11वीं में कम हों जिसके चलते 12वीं की मार्कशीट में नंबर कम रह जाएंगे.
बोर्ड ने कहा है कि मार्किंग फॉर्मूले से रिजल्ट तैयार करने पर जिन छात्रों का स्कोर पासिंग मार्क्स तक नहीं पहुंचता है, उन्हें 'Essential Repeat' या 'Compartment' की कैटेगरी में डाल दिया जाएगा. कंपार्टमेंट की कैटेगरी में वे छात्र होंगे जो 1 या 2 विषयों में फेल होंगे जबकि इससे अधिक विषयों में फेल छात्रों को पूरा साल रिपीट करना होगा.
ऐसे में छात्रों के सामने दो विकल्प होंगे. पहला ये कि वे कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होकर अपना स्कोर बढ़ा सकते हैं जिसके आधार पर उनका रिजल्ट तय किया जाएगा. दूसरा से कि छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए भी अपने स्कूल को आवेदन भेज सकते हैं. महामारी की स्थिति काबू में आने के बाद परीक्षाएं केवल उन छात्रों के लिए आयोजित की जाएंगी जो इसके लिए अप्लाई करेंगे. छात्र परीक्षा देकर अपना रिजल्ट सुधार सकते हैं.
बता दें कि बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी किए जाने हैं. बोर्ड सभी छात्रों की मार्कशीट तैयार कर 31 जुलाई को इसे आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर देगा. छात्र अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.