scorecardresearch
 

CBSE का SC में नया हलफनामा, 31 जुलाई को ही घोषित करेंगे 12वीं के रिजल्ट

12वीं के रिजल्ट को लेकर याचिकाकर्ताओं द्वारा उठाई गई आपत्तियों और चिंताओं को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल किया है. बोर्ड ने कहा कि हम 31 जुलाई को नतीजे जारी करेंगे.

Advertisement
X
CBSE
CBSE
स्टोरी हाइलाइट्स
  • समिति के पास भेजी जाएगी रिजल्ट संबंधी शिकायत
  • वैकल्पिक परीक्षा के लिए कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

12वीं के रिजल्ट को लेकर सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल किया है. नए हलफनामे के मुताबिक, 31 जुलाई को नतीजे घोषित किए जाएंगे, रिजल्ट से जुड़े विवाद समिति को भेजे जाएंगे, वैकल्पिक परीक्षा के लिए पंजीकरण की ऑनलाइन सुविधा होगी, वैकल्पिक परीक्षा 15 अगस्त-15 सितंबर के बीच हो सकती है, वैकल्पिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम अंक माना जाएगा.

Advertisement

इससे पहले सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो सीबीएसई की योजना और छात्रों की ओर से दाखिल फिजिकल इम्तिहान की याचिका का बिंदुवार अध्ययन करेगा. याचिकाकर्ता यूपी पेरेंट्स एसोसिएशन की ओर से सीनियर एडवोकेट विकास सिंह ने कहा कि इच्छुक छात्रों को डबल मास्क के साथ इम्तिहान देने की इजाजत मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: रिजल्‍ट डेट को लेकर दूर कर लें भ्रम, इस दिन जारी होगी मार्कशीट 

सीनियर एडवोकेट विकास सिंह ने कहा कि छात्रों के पूर्व प्राप्तांक का आधार कैसे होगा? बारहवीं के इम्तिहान और नतीजे काफी अहम होते हैं, इसमें ऐसे फार्मूला सही नहीं हो सकते, इससे भविष्य में केस मुकदमों की बाढ़ आ जाएगी. कोर्ट ने दलीलें सुनने के बाद कहा कि वो दोनों हलफनामों में उठाए गए मुद्दों, सवालों और सुझावों का बिंदुवार अध्ययन करेंगे.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश लिखाते समय जिक्र किया कि सुनवाई के दौरान हमें ज्ञात हुआ है कि कई और याचिकाएं सीबीएसई की स्कीम को विभिन्न पहलुओं पर चुनौती देने के लिए दाखिल की गई हैं, लेकिन रजिस्ट्री ने अब तक उनको हमारे सामने सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं किया है.

अटॉर्नी जनरल से सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने सीबीएसई की स्कीम पर सैद्धांतिक सहमति ज़रूर दी है लेकिन उसमें बदलाव और फाइनल स्वरूप हम बाकी याचिकाओं पर सुनवाई के बाद ही देंगे,  सुप्रीम कोर्ट ने CBSE को कहा कि हमने आपकी स्कीम पर सैद्धांतिक तौर पर सहमति दी है, लेकिन कुछ याचिकाओं में बोर्ड परीक्षा को रद्द करने को चुनौती भी दी गई है. सुप्रीम कोर्ट मंगलवार दो बजे इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगा.

 

Advertisement
Advertisement