UPSC 2020 Topper: दिल्ली के सार्थक अग्रवाल ने UPSC 2020 रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक 17 हासिल की है. सार्थक इससे पहले वर्ष 2014 में CBSE बोर्ड के भी टॉपर रहे हैं. सीबीएसई टॉपर से लेकर श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के बाद वर्ल्ड बैंक में रिसर्चर के तौर पर काम करने वाले सार्थक अग्रवाल अब सिविल सर्विसेज में आने को लेकर उत्साहित हैं. सार्थक ने बगैर किसी कोचिंग के यूपीएससी की परीक्षा पास की है.
अपनी सफलता पर सार्थक ने कहा कि उन्होंने परीक्षा के लिए कोई औपचारिक तैयारी नहीं की, केवल रैंडम पढ़ाई की और यह मुकाम हासिल किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने परीक्षा के लिए अलग से तैयारी नहीं की क्योंकि वह पहले से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे थी. वह अर्थशास्त्र, राजनीति और विदेशों संबंधों में रुचि रखते हैं जिससे यूपीएससी में उन्हें काफी मदद मिली.
सार्थक ने कहा कि उनके पास पढ़ाई के लिए कोई टाइम टेबल नहीं था क्योंकि वह अनुशासित व्यक्ति नहीं है. किसी किसी दिन वह बहुत ज्यादा पढ़ाई करते हैं तो किसी दिन बहुत कम. आसान शब्दों में कहें तो यह उनके मूड पर निर्भर करता है कि किसी दिन पढ़ना है या नहीं.
अपने सक्सेस मंत्र बताते हुए सार्थक ने कहा, "अपनी रणनीति बनाएं, दिमाग को शांत रखने की कोशिश करें और किसी अन्य के रास्ते पर न चलकर अपने तरीके से तैयारी करें. बस उस विषय का अध्ययन करें जिसे आप रुचि के साथ चुनते हैं."
सार्थक ने DPS वसंत कुंज से स्कूली शिक्षा हासिल की और 12वीं की परीक्षा में 99.6 पर्सेंटाइल हासिल किया था. उन्होंने SRCC से अर्थशास्त्र में BA ऑनर्स किया और 2019 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से MPhil की डिग्री हासिल की. इसके बाद वह विश्व बैंक में रिसर्चर के तौर पर जुड़े थे.