CBSE Academic Session 2021-22: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपने संबद्ध स्कूलों के हेड को एक नोटिस जारी कर निर्देश दिया है कि 2021-22 शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 01 अप्रैल 2021 से की जानी चाहिए. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कॉपी अपलोड की है. जारी नोटिस में परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, " राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के तहत, 01 अप्रैल, 2021 से शैक्षणिक सत्र की शुरुआत करना उचित होगा."
2020-2021 के शैक्षणिक सत्र की शुरुआत लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में हुई थी और अभी भी अधिकांश छात्र ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं. स्कूल पहले बोर्ड परीक्षार्थियों के खोले गए और CBSE समेत अन्य स्टेट बोर्ड भी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में हैं. CBSE ने यह भी सलाह दी है कि स्कूल 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए खोले जाएं और जल्द परीक्षाएं आयोजित की जाएं. कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए ऑफ़लाइन बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होने वाली हैं.
जारी पत्र में कहा गया है कि क्लासेज़ या परीक्षाओं का आयोजन कोराना संबंधी प्रोटोकॉल के तहत ही किया जाए. स्कूल प्रशासन छात्रों के स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे और सभी संक्रमण संबंधी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा. छात्रों के स्कूल लौटने से पहले क्लासरूम समेत पूरे स्कूल को सैनिटाइज़ भी किया जाएगा और हर दिन स्कूल में एंट्री के समय भी जांच होगी.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें