scorecardresearch
 

CBSE Result में बड़ी गड़बड़ी? बोर्ड ने स्कूलों को फिर से मूल्यांकन करने को कहा, जानें पूरा मामला

सीबीएसई ने पिछले साल के नतीजों के आंकड़ों के आधार पर सीबीएसई से संबद्ध करीब 500 स्कूलों में 50% या उससे अधिक छात्रों के बीच कुछ विषयों में थ्योरी और प्रैक्टिकल अंकों के बीच महत्वपूर्ण अंतर पाया है. इसके बाद, बोर्ड ने ऐसे स्कूलों को अपनी इंटरनल असेस्टेंट प्रोसेस का दोबारा रिव्यू करने की सलाह को लेकर एक नोटिस जारी किया है.

Advertisement
X
CBSE
CBSE

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई रिजल्ट में प्रैक्टिकल और थ्योरी मार्क्स के बीच बड़ा अंतर पाया है. जिसके बाद सीबीएसई ने कुछ स्कूलों को फिर से प्रैक्टिकल एग्जाम का इंटरनल असेसमेंट करने की सलाह दी है. सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा, 'केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से सीबीएसई से संबद्ध 500 स्कूलों में कुछ विषयों के 50 प्रतिशत या इससे अधिक स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा में मिले अंकों में बड़ी गड़बड़ी मिली है. प्रैक्टिकल व थ्योरी मार्क्स में बड़ा अंतर पाया गया है.'

Advertisement

स्कूलों से कहा गया है कि वे फिर से प्रैक्टिकल के मूल्यांकन में निष्पक्षता और सटीकता को प्राथमिकता दें और यह सुनिश्चित करें कि प्रक्रिया ठीक से पूरी हो और स्टूडेंट्स की एकेडमिक्स में जरूरी बदलाव करें.

AI टूल से पता चली गड़बड़ी
दरअसल, सीबीएसई ने पिछले साल के नतीजों के आंकड़ों के आधार पर सीबीएसई से संबद्ध करीब 500 स्कूलों में 50% या उससे अधिक छात्रों के बीच कुछ विषयों में थ्योरी और प्रैक्टिकल अंकों के बीच महत्वपूर्ण अंतर पाया है. बोर्ड ने यह अंतर, नतीजों का विश्लेषण करने के लिए इस्तेमाल किए गए ए़डवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल के इस्तेमाल में पाया है. 

यह भी पढ़ें: CBSE Supplementary Exam 2024 Dates: 15 जुलाई से होंगे सीबीएसई 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम, रजिस्ट्रेशन शुरू

इंटरनल असेस्टेंट प्रोसेस का दोबारा रिव्यू करने की सलाह
सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा कि यह अंतर स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाओं के दौरान सावधानीपूर्वक मूल्यांकन की आवश्यकता को दर्शाता है. इसके बाद, बोर्ड ने ऐसे स्कूलों को अपनी इंटरनल असेस्टेंट प्रोसेस का दोबारा रिव्यू करने की सलाह को लेकर एक नोटिस जारी किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: CBSE 12th Result Topper: दादा जी से ली प्रेरणा, 6-7 घंटे की पढ़ाई... 12वीं में मिले 99.2% मार्क्स

सीबीएसई ने जारी किया नोटिस
सीबीएसई द्वारा जारी सलाह वाले नोटिस में कहा है, "इसका उद्देश्य अधिक मजबूत, पारदर्शी और विश्वसनीय मैकेनिज्म को लागू करना है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मूल्यांकन प्रक्रिया यथार्थवादी हो और छात्रों की शैक्षणिक यात्रा में पर्याप्त मूल्य जोड़े." सलाह में आगे कहा गया है कि यह सलाह प्रैक्टिकल परीक्षाओं के मूल्यांकन में निष्पक्षता और सटीकता को प्राथमिकता देने के लिए एक रिमाइंडर है, जिससे सीबीएसई से संबद्ध संस्थानों में दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement