फर्जी वेबसाइट पर सीबीएसई बोर्ड ने अभिभावकों को अलर्ट किया है. बोर्ड ने गुरुवार को जारी बयान में कहा है कि बोर्ड के संज्ञान में आया है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in से मिलती-जुलती वेबसाइट बना ली है, जो कि पूरी तरह फर्जी है.
यह फर्जी वेबसाइट https://cbsegovt.com/ नाम से बनाई गई है और सीबीएसई दसवीं और बारहवीं 2023 परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र बनाने और डाउनलोड करने के लिए पैसे जमा करने के लिए संदेश भेजकर बेखबर छात्रों, स्कूलों और अभिभावकों को धोखा दे रही है.
इसलिए, आम जनता और हितधारकों को सीबीएसई बोर्ड ने अत्यधिक सावधान रहने और ऐसे किसी भी नकली संदेशों और वेबसाइटों का जवाब नहीं देने के लिए आगाह किया है. बोर्ड ने कहा है कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए बोर्ड किसी भी छात्र या माता-पिता से सीधे कोई शुल्क नहीं लेता है. किसी भी जानकारी और अपडेट के लिए हितधारक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर ही जाएं.
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड को अभी परीक्षा तिथि की घोषणा करनी है, और अधिकारियों ने कहा कि यह जल्द ही किया जाएगा. इससे पहले बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि डेटशीट के कई संस्करण फर्जी है. परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा और छात्रों और अभिभावकों को आधिकारिक सूचना का इंतजार करना चाहिए. विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से कथित तौर पर बोर्ड की ओर से जारी कहकर एक डेटशीट साझा की जा रही है. बोर्ड ने इस पर स्पष्ट होते हुए कहाथा कि वो डेटशीट पूरी तरह से फर्जी है.