CBSE Annual Tele-Counselling: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान एक जून को कर दिया जाएगा. ऐसे में छात्रों की टेंशन कम करने के लिए सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों और अभिभावकों के लिए समर्पित टोल फ्री नंबर 1800 11 8004 के माध्यम से अपनी वार्षिक टेली काउंसलिंग शुरू कर दी है. इसकी शुरुआत आज से ही हो गई है. बता दें कि हाल ही में विद्यार्थियों की मानसिक समस्याओं से निपटने के लिए सीबीएसई ने 'दोस्त फॉर लाइफ' ऐप लॉन्च किया था.
सीबीएसई दोस्त फॉर लाइफ ऐप पर उपलब्ध 83 विशेषज्ञों के अलावा, देशभर के सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के 24 प्रिंसिपल, काउंसलर और विशेषज्ञ हैं जो इस टोल फ्री नंबर पर सोमवार से शुक्रवार सुबह 09:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक उपलब्ध रहेंगे. बता दें कि ये नंबर छात्रों और अभिभावकों की मदद के लिए मुफ्त नंबर है.
महामारी के दौरान, सीबीएसई ने कई नई पहल की हैं जैसे कि मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के लिए 'दोस्त फॉर लाइफ' ऐप और साथ ही कई वेबिनार का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के मनोसामाजिक कल्याण और मानसिक कल्याण को बनाए रखना है और आगे भी ऐसा करना जारी रखेगा. दोस्त फॉर लाइफ ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. मोबाइल ऐप अभी केवल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है और वो भी सिर्फ CBSE से सम्बंधित स्कूलों के लिए है.
गौरतलब है कि कोरोना के चलते स्थगित हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय मंत्रियों ने 23 मई 2021 को बैठक की थी. जिसमें सरकार ने परीक्षाएं ने रद्द ना करने का फैसला किया है. परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की जाएंगी. इसकी घोषणा खुद केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल एक जून को करेंगे.