CBSE Board 12th Applied Mathematics Exam 2023 Sample Papers: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 15 फरवरी 2023 से सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू करने जा रहा है. मैट्रिक (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) के सैंपल पेपर और सिलेबस जारी हो चुका है. बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in. पर 10वीं-12वीं का एडमिट कार्ड या रोल नंबर (CBSE Board Exam Roll No 2023) जारी करने वाला है. छात्र, बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले यहां दिए गए सैंपल पेपर की मदद से तैयारी कर सकते हैं.
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा के सैंपल पेपर पिछले साल के प्रश्नपत्रों के साथ सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. इससे छात्रों को पिछली परीक्षाओं की कठिनाई के स्तर को समझने और तैयारी करने में मदद मिलेगी. छात्र, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in से सब्जेक्ट वाइज सिलेबस चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. सैंपल पेपर डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं. सीबीएसई 12वीं बोर्ड गणित की परीक्षा का सैंपल पेपर भी यहां देख सकते हैं और तैयारी कर सकते हैं.
शेड्यूल के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 12वीं एप्लाइड मैथमेटिक्स बोर्ड परीक्षा 2023 11 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए काफी कम समय बचा है, छात्रों को अपनी तैयारी चेक करने के लिए सैंपल पेपर की प्रैक्टिस करनी चाहिए.
CBSE Board Exam 2023 sample papers: ऐसे डाउनलोड करें सैंपल पेपर
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: मेन्यू बार में 'Sample Question Paper' और 'SQP 2022-23' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपनी क्लास के अनुसार सैंपल पेपर लिंक क्लिक करें.
स्टेप 4: सब्जेक्ट चुनें और लिंक ओपन करें.
स्टेप 5: सब्जेक्ट वाइज मार्किंग स्किम के साथ सैंपल पेपर स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे चेक करें और तैयारी के लिए डाउनलोड करके हार्ड कॉपी ले लें.