scorecardresearch
 

Board Exam 2021: यूपी 12वीं बोर्ड परीक्षा भी होगी रद्द? डिप्टी सीएम बोले- पुनर्विचार किया जाएगा

CBSE Board 12th Exam 2021 Cancelled: पिछले सप्‍ताह हुई केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में अधिकांश राज्‍य परीक्षाएं आयोजित करने के पक्ष में थे मगर केंद्र सरकार ने आज परीक्षा रद्द करने का विकल्‍प सबसे उपयुक्‍त माना. दिल्‍ली समेत 4 राज्‍य परीक्षाएं रद्द करने की मांग पर अड़े थे.

Advertisement
X
CBSE Board Exam 2021 Cancelled:
CBSE Board Exam 2021 Cancelled:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज्‍यों ने प्रधानमंत्री के फैसले का स्‍वागत किया है
  • 10वीं के एग्‍जाम पहले ही कैंसिल किए जा चुके हैं

CBSE Board 12th Exam Cancelled: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (01 जून) को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद CBSE-ICSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है. उन्‍होंने कहा कि यह फैसला छात्रों के स्‍वास्‍थ्‍य के खतरे को देखते हुए लिया गया है. उन्‍होंने यह भी कहा कि छात्रों और अभिभावकों के बीच लंबे समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी जिसपर विराम लगाना जरूरी था. 

Advertisement

प्रधानमंत्री के फैसले का कई राज्‍यों ने स्‍वागत किया है. बता दें कि पिछले सप्‍ताह हुई केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में अधिकांश राज्‍य परीक्षाएं आयोजित करने के पक्ष में थे मगर केंद्र सरकार ने आज परीक्षा रद्द करने का विकल्‍प सबसे उपयुक्‍त माना. दिल्‍ली समेत 4 राज्‍य परीक्षाएं रद्द करने की मांग पर अड़े थे. प्रधानमंत्री के इस फैसले के बाद राज्‍यों ने इस पर अपनी सहमति जताई है.

यूपी के शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा ने भी कहा है कि प्रधानमंत्री का फैसला छात्रों के हित में है. हालांक, उन्‍होंने यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी. उनका कहना है कि अभी यूपी बोर्ड परीक्षा के संबंध में फैसला लेना बाकी है. उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के साथ बैठक के बाद जुलाई में एग्‍जाम कराने के फैसले पर पुर्नविचार किया जाएगा.

Advertisement

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि वे एग्‍जाम रद्द होने के फैसले से बेहद खुश हैं. छात्रों के स्‍वास्‍थ्‍य की चिंता सभी को थी इसलिए यह एक राहत की बात है.

उमर अबदुल्‍लाह ने भी ट्वीट कर कहा कि छात्रों के बीच लंबे समय से संशय था. कई सारे कॉलेजों में एडमिशन इसी रिजल्‍ट पर आधारित होते हैं, इसलिए यह फैसला सही समय पर आया है.

 

Advertisement
Advertisement