scorecardresearch
 

CBSE Board 12th Exam 2021 Date: कब जारी होगा बोर्ड परीक्षा का नया शेड्यूल, देखें संभावित तिथि

CBSE Board 12th Exam 2021 Date: परीक्षाएं 04 मई से आयोजित की जानी थीं. बोर्ड ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10वीं की परीक्षाएं रद्द की हैं और 12वीं की परीक्षाएं स्‍थगित कर दी हैं. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई राजनेताओं और अन्‍य हस्तियों ने परीक्षाएं स्‍थगित/रद्द करने की मांग की थी ताकि एग्‍जाम सेंटर्स कोरोना हॉटस्‍पॉट न बन जाएं.

Advertisement
X
CBSE Board 12th Exam 2021 Date
CBSE Board 12th Exam 2021 Date
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षाएं 04 मई से शुरू होनी थीं
  • 10वीं के एग्‍जाम रद्द कर दिए गए हैं

CBSE Board 12th Exam 2021 Date: देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. जो छात्र इस वर्ष 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं देने वाले हैं, उन्‍हें अब भी अपने एग्‍जाम्स को लेकर स्थिति साफ नहीं है. बोर्ड ने जहां एक ओर 10वीं के एग्‍जाम रद्द किए हैं, वहीं 12वीं की परीक्षाएं स्‍थगित की हैं और इस बात के संकेत दिए हैं कि परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. बोर्ड की तरफ से यह फैसला 14 अप्रैल को लिया गया है. 

Advertisement

कब जारी हो सकता है नया शेड्यूल
बोर्ड ने जारी नोटिस में कहा है कि अब 01 जून को कोरोना की स्थिति का जायज़ा लिया जाएगा जिसके बाद कोई फैसला किया जा सकता है. इसका अर्थ है कि यदि संक्रमण की स्थिति काबू में आ जाती है तो परीक्षाएं जून के तीसरे या चौथे सप्‍ताह में आयोजित की जा सकती हैं. परीक्षाओं के संबंध में कोई भी नोटिस 15 दिन पहले जारी कर दी जाएगी. छात्रों को परीक्षा देने के लिए मूवमेंट पास की आवश्‍यकता नहीं होगी और केवल अपने एग्‍जाम एडमिट कार्ड की मदद से ही छात्र परीक्षा देने आ सकेंगे.

बता दें कि परीक्षाएं 04 मई से आयोजित की जानी थीं. बोर्ड ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10वीं की परीक्षाएं रद्द की हैं और 12वीं की परीक्षाएं स्‍थगित कर दी हैं. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई राजनेताओं और अन्‍य हस्तियों ने परीक्षाएं स्‍थगित/रद्द करने की मांग की थी ताकि एग्‍जाम सेंटर्स कोरोना हॉटस्‍पॉट न बन जाएं. 

Advertisement

अभिभावकों और शिक्षकों ने बोर्ड ऑनलाइन एग्‍जाम कराने की भी मांग की है. हालांकि, बोर्ड ने इस संबंध में अभी कोई जवाब नहीं दिया है. संसाधानों की कमी और छात्रों की बड़ी संख्‍या को देखते हुए यह संभव नहीं लगता कि परीक्षाएं ऑनलाइन हो सकेंगी. यदि बोर्ड ऐसा फैसला लेता है, तो उसके संबंध में जानकारी भी समय रहते छात्रों को दी जाएगी. छात्रों को सुझाव है कि वे कोई भी आधिकारिक जानकारी केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही चेक करें.

आधिकारिक नोटि‍स देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Advertisement
Advertisement