CBSE Board 12th Result 2021 Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई तक घोषित किया जाना है. इस साल कोरोना महामारी के बीच छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए बोर्ड परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी हैं मगर जो छात्र परीक्षा देना चाहेंगे, उनके लिए ऑप्शनल एग्जाम बोर्ड द्वारा आयोजित किए जाएंगे. बोर्ड 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच ऑप्शनल परीक्षा आयोजित करेगा जिसके लिए रिजल्ट जारी होने के बाद एप्लिकेशन का मौका मिलेगा.
ऑप्शनल एग्जाम को लेकर ये हैं बोर्ड की गाइडलाइंस
- बोर्ड केवल मुख्य विषयों के लिए ऑप्शनल एग्जाम आयोजित करेगा.
- वैकल्पिक परीक्षा CBSE एग्जाम सेंटर्स पर ऑफ़लाइन आयोजित की जाएगी.
- बोर्ड संभवत: 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच परीक्षा आयोजित करेगा.
- रिजल्ट की घोषणा के बाद "मुख्य" विषयों का विवरण बोर्ड द्वारा अधिसूचित किया जाएगा.
- वैकल्पिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम माना जाएगा.
- बोर्ड द्वारा 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद ऑप्शनल परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खुलेगी.
CBSE की मार्किंग स्कीम के अनुसार, कक्षा 12 के अंकों के 40 प्रतिशत, कक्षा 11 के 30 प्रतिशत और कक्षा 10 के शेष 30 प्रतिशत वेटेज के साथ 12वीं का रिजल्ट तैयार किया जाएगा. जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वे ऑप्शनल एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऑप्शनल एग्जाम में प्राप्त नंबर ही मार्कशीट में फाइनल माने जाएंगे.