CBSE 12th Result 2021 Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अब जल्द ही 12वीं कक्षा के लिए मार्किंग स्कीम जारी करने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार, 14 जून तक मार्किंग स्कीम जारी कर दी जाएगी जिसके बाद रिजल्ट बनने का प्रोसेस शुरू होगा. लगभग 12 लाख छात्र मार्किंग स्कीम पर किसी अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. स्कीम जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे.
परीक्षाएं रद्द होने के बाद, CBSE बोर्ड ने 12वीं की मार्किंग स्कीम तय करने के लिए 04 जून को एक कमेटी का गठन किया गया था. इस कमेटी को 10 दिनों के भीतर यानी 14 जून तक अपनी रिपोर्ट सब्मिट करने का निर्देश दिया गया है. कमेटी सोमवार तक अपनी रिपोर्ट CBSE बोर्ड को जमा कर सकती है. इससे पहले, बोर्ड परीक्षार्थियों ने एक निष्पक्ष मार्किंग स्कीम की मांग बोर्ड से उठाई थी.
इससे पहले दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने 11 जून को केंद्रीय शिक्षामंत्री को पत्र लिखकर मार्किंग स्कीम पर अपना सुझाव दिया था. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि 12वीं के छात्रों का रिजल्ट तैयार करने के लिए 11वीं की परीक्षाओं के मार्क्स को अधिक वेटेज दिया जाना चाहिए. उनका कहना है कि जिन स्कूलों में 12वीं के प्री-बोर्ड नहीं हुए हैं, वहां 11वीं के फाइनल मार्क्स के आधार पर रिजल्ट तैयार हो.
बोर्ड की तरफ से अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. सोमवार तक कमेटी की रिपोर्ट सब्मिट होने के बाद बोर्ड कोई फैसला लेगा जिसके बाद रिजल्ट तैयार करने का काम शुरू होगा. इसमें एक महीने से अधिक का समय लग सकता है. संभव है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी किए जाएं. छात्र किसी भी ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
(पंकज जैन के इनपुट के साथ)