scorecardresearch
 

'बाबू भइया, हम बच गए' CBSE कर रहा ट्रेंड, रिएक्शन पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा भी कैंसिल कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर मंगलवार को एक लंबी बैठक के बाद फैसला लिया. इस फैसले से करीब 14 लाख छात्रों को बड़ी राहत मिली है. सोशल मीडिया पर ये खबर पहुंचते ही मीम्स की बाढ़ आ गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है. दसवीं की तरह 12वीं की परीक्षा भी कैंसिल कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर मंगलवार को एक लंबी बैठक के बाद फैसला लिया. इस फैसले से करीब 14 लाख छात्रों को बड़ी राहत मिली है. 

Advertisement

वहीं, बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. कोरोना के बीच बच्चों पर तनाव डालना ठीक नहीं है. पीएम ने कहा कि कोरोना काल के माहौल में बच्चों को तनाव देना उचित नहीं है. बच्चों की जान खतरे में नहीं डाल सकते हैं. 12वीं कक्षा के नतीजे समयबद्ध तरीके से एक अच्छी तरह से परिभाषित उद्देश्य मानदंड के तहत बनाए जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये खबर पहुंचते ही मीम्स की बाढ़ आ गई. सीबीएसई कल से ट्रेंड में है. ट्व‍िटर पर जिस तरह छात्रों के रिएक्शन आए हैं, उसे पढ़कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक सकते. 

वहीं एक यूजर ने ल‍िखा कि इससे ज्यादा खुशी तो आज तक नहींं हुई...

बता दें कि 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में किसी आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. 12वीं की परीक्षा कैंसिल कर दी गई है. CBSE बोर्ड ने पिछले सप्‍ताह हुई केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में परीक्षा आयोजित करने के दो विकल्‍प सुझाए थे. पहला विकल्‍प था सभी विषयों की परीक्षा घटे हुए एग्‍जाम पैटर्न पर आयोजित करना, और दूसरा विकल्‍प था केवल महत्‍वपूर्ण विषयों की परीक्षा आयोजित करना.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement