scorecardresearch
 

CBSE Board 2021: अगले सेशन में नहीं होगी सिलेबस में कटौती, बोर्ड ने जारी किया 21-22 का रिवाइज्‍़ड करिकुलम

CBSE Board 2021 Syllabus: CBSE द्वारा जारी किए गए नए सिलेबस के अनुसार, पिछले एकेडमिक सेशन में जो चैप्‍टर और सिलेबस कम कर दिए गए थे, उन्हें आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 में वापस सिलेबस में जोड़ा जाएगा.

Advertisement
X
CBSE Board Academic Session 2021-22 Syllabus:
CBSE Board Academic Session 2021-22 Syllabus:

CBSE Board 2021 Syllabus: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आगामी शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए सिलेबस में कमी नहीं करने का फैसला किया है. CBSE ने पिछले साल COVID-19 महामारी के चलते छात्रों के सिलेबस को कम कर दिया है. आगामी 2021 बोर्ड परीक्षाएं भी घटे हुए सिलेबस पर आयोजित होनी हैं. मगर 2021-22 सेशन के लिए सिलेबस कम नहीं किया गया है और कक्षा 9 से 12 के छात्रों को पूरे सिलेबस से एग्‍जाम देना होगा. 

Advertisement

CBSE द्वारा जारी किए गए नए सिलेबस के अनुसार, पिछले एकेडमिक सेशन में जो चैप्‍टर और सिलेबस कम कर दिए गए थे, उन्हें आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 में वापिस सिलेबस में जोड़ा जाएगा. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, "बोर्ड ने पिछले साल पहले ही घोषणा कर दी थी कि सिलेबस घटाने की यह पहल मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए एक बार लिया गया फैसला है."

इसके अलावा, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने भी 2021 में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए सिलेबस में 25 प्रतिशत तक की कटौती की थी. लॉकडाउन के बाद अब CICSE को नए शैक्षणिक सत्र के लिए अपने सिलेबस की घोषणा करना अभी बाकी है. CBSE ने अपनी आधिकारिक अकादमिक वेबसाइट पर अगले सेशन का सिलेबस जारी कर दिया है जिसे छात्र डाउनलोड कर चेक कर सकते हैं.

Advertisement

2021-22 सेशन का सिलेबस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement