CBSE Board Alert: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज एक नोटिस जारी करके छात्रों, शिक्षकों और अन्य सभी हितधारकों को इंटरनेट पर चल रहे कक्षा 10 और 12 के नकली सैंपल पेपर से सावधान रहने को कहा है.
सीबीएसई के अनुसार, 'कुछ असामाजिक तत्वों' ने एक लिंक बनाया है और कक्षा 10 और 12 के लिए 30 सैंपल पेपर प्रसारित कर रहे हैं. इन पेपरों को डाउनलोड करने के लिए पैसे मांग रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी हितधारकों को बेहद सावधान रहने और ऐसे किसी भी फर्जी संदेश और वेबसाइट लिंक का जवाब नहीं देने की चेतावनी दी जाती है.
सीबीएसई पहले भी इस तरह के मुद्दों को उठा चुका है, जब असामाजिक तत्वों ने फर्जी वेबसाइट बनाकर एडमिट कार्ड जारी करने के नाम पर छात्रों से पैसे ऐंठने की कोशिश की थी. परीक्षा से पहले 10वीं और 12वीं की फर्जी डेटशीट भी जारी की गई थी. अगर आपको सैंपल पेपर डाउनलोड करने हैं तो इसके लिए सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर किसी भी विषय के सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें छात्रों से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता. इसके अलावा किसी भी अन्य वेबसाइट के सैंपल पेपर पर भरोसा न करें.
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से पूरे भारत में शुरू हो चुकी हैं. लगभग 38 लाख स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 पूरे भारत और 26 देशों के 7250 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर 15 फरवरी से 05 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है.