scorecardresearch
 
Advertisement

CBSE बोर्ड की परीक्षाओं का ऐलान, 15 जुलाई को आएगा रिजल्ट

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 31 दिसंबर 2020, 11:14 PM IST

CBSE Board 2021 Exam Dates: CBSE बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि चार मई से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 10 जून तक चलेंगी. 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा.

Ramesh Pokhariyal Nishank (File Photo) Ramesh Pokhariyal Nishank (File Photo)
6:24 PM (4 वर्ष पहले)

वेबसाइट पर जारी होगी परीक्षा की डिटेल्स

Posted by :- Ajit Tiwari

शिक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जल्द ही दोनों क्लास की परीक्षा से जुड़ी समय सारिणी भी जारी की जाएगी. सीबीएसई समय-समय पर परीक्षा से जुड़ी जानकारी के बारे में सभी हितधारकों को सूचित करेगा. परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. सोशल मीडिया सहित किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध जानकारी को तब सही नहीं माना जाना चाहिए जब तक कि यह जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध न हो.

6:20 PM (4 वर्ष पहले)

प्रैक्टिकल 1 मार्च से होगा

Posted by :- Ajit Tiwari

स्कूलों को 12वीं क्लास की प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन की अनुमति 1 मार्च 2021 से इसी क्लास की लिखित परीक्षा की अंतिम तिथि तक दी जाएगी.

इसी प्रकार, स्कूलों को 10वीं क्लास की प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन की अनुमति 1 मार्च 2021 से इसी क्लास की लिखित परीक्षा की अंतिम तिथि तक दी जाएगी.

6:13 PM (4 वर्ष पहले)

4 मई से होगी परीक्षा

Posted by :- Ajit Tiwari

केन्‍द्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स की घोषणा करते हुए बताया कि चार मई से शुरू होगी सीबीएसई की परीक्षा और 10 जून तक चलेंगी. इसके बाद 15 जुलाई तक रिजल्ट की घोषणा होगी.

6:12 PM (4 वर्ष पहले)

4 मई से शुरू होंगी परीक्षाएं

Posted by :- Tirupati Srivastava

CBSE बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो गया है. चार मई से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 10 जून तक चलेंगी. 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा.

Advertisement
6:06 PM (4 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में CBSE की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान

Posted by :- Tirupati Srivastava

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक थोड़ी देर में CBSE की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान करेंगे.

4:22 PM (4 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में तारीखों की घोषणा

Posted by :- Ajit Tiwari

शिक्षा मंत्री थोड़ी देर में करेंगे परीक्षा की तारीखों की घोषणा.

3:14 PM (4 वर्ष पहले)

छात्रों को मिल सकता है अतिरिक्त समय

Posted by :- Ajit Tiwari

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, मार्च में बोर्ड परीक्षा आयोजित करवाना अनिवार्य नहीं है. मंत्रालय इस विषय में छात्रों और अभिभावकों की राय भी ले चुका है. शिक्षा मंत्रालय परीक्षाओं के लिए छात्रों को अतिरिक्त समय दे सकता है.

2:49 PM (4 वर्ष पहले)

सिलेबस में 30% की कटौती

Posted by :- Ajit Tiwari

शिक्षा मंत्री ने इस दौरान कहा था कि CBSE Board Exam कम पाठ्यक्रम पर आयोजित की जाएगी. कुल सिलेबस में 30% की कटौती की गई है और कुछ राज्यों ने भी इसी तरह के कदम की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि परीक्षा में 33% आंतरिक विकल्प भी होंगे.

2:49 PM (4 वर्ष पहले)

शिक्षकों से संवाद में निशंक ने कही ये बात

Posted by :- Ajit Tiwari

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने 22 दिसंबर को शिक्षकों के साथ संवाद में साफ कर दिया था कि CBSE की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी तक नहीं होंगी. शिक्षकों के साथ ऑनलाइन संवाद के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा था कि कोरोना की परिस्थितियों में फरवरी तक परीक्षा का आयोजन करवाना संभव नहीं होगा.

Advertisement
1:36 PM (4 वर्ष पहले)

'जून में परीक्षा कराए जाने की मांग'

Posted by :- Ajit Tiwari

आज परीक्षा की तारीखों का ऐलान होना है. इससे पहले देशभर में छात्रों और अभिभावकों के एक ग्रुप ने बोर्ड परीक्षाएं जून में कराए जाने और जुलाई में रिजल्ट दिए जाने की मांग की है. शिक्षा मंत्रालय से की गई इस मांग के तहत ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को जून में करवाया जा सकता है और जून में उसे रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है.

एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा, '10वीं और 12वीं कक्षाओं के नतीजे जून में तक आते हैं और जुलाई में नई दाखिले शुरू किए जाते हैं. ऐसी स्थिति में अगर परीक्षाएं जून में करवाई जाए और जुलाई में रिजल्ट घोषित कर दिया जाए तो अगले वर्ष का शैक्षणिक सत्र बाधित नहीं होगा. साथ ही छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए अतिरिक्त समय भी मिल सकेगा.'

1:02 PM (4 वर्ष पहले)

शाम 6 बजे जारी होगी डेटशीट

Posted by :- Ajit Tiwari

आज शाम 6 बजे सीबीएसई (CBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा (CBSE Class 10, 12 Board Exams) की तारीखों की घोषणा होगी. घोषणा के बाद पूरी डेटशीट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की जाएगी, जहां से छात्र इसे डाउनलोड कर सकेंगे.

11:25 AM (4 वर्ष पहले)

'छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता'

Posted by :- Ajit Tiwari

शिक्षा मंत्री ने बताया कि गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है.

10:51 AM (4 वर्ष पहले)

'अंतिम पंक्ति के छात्रों तक पहुंचना लक्ष्य'

Posted by :- Ajit Tiwari

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना पूरे विश्व में फैल चुका है. कोरोना काल में हमने बहुत सारे काम ऑनलाइन किए हैं. हमारा लक्ष्य अंतिम पंक्ति के छात्रों तक पहुंचना है, इसलिए परीक्षाएं पहले की तरह ही ऑफलाइन आयोजित करने का विचार है.

9:49 AM (4 वर्ष पहले)

परीक्षा के सवालों पर क्या बोले निशंक

Posted by :- Ajit Tiwari

10 वीं और 12 वीं की परीक्षा कराने को लेकर देशभर में छात्र हिंदुस्तान के शिक्षा मंत्री को सुनना चाहते हैं. आजतक पर आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखलियाल निशंक 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों से जुड़े हर सवाल का जवाब दिया. यहां क्लिक कर देखें एक्सक्लूसिव बातचीत.

Advertisement
8:36 AM (4 वर्ष पहले)

मास्क पहनना जरूरी

Posted by :- Ajit Tiwari

मंत्रालय के मुताबिक परीक्षा देने के लिए छात्रों को सेंटर पर जाने की जरूरत होगी तो परीक्षा के दौरान मास्क पहनना जरूरी होगा. जब 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्कूलों में लेने की तैयारी है तो आजतक ने शिक्षा मंत्री ये भी जानने की कोशिश की शैक्षणिक संस्थान कब खुलेंगे. जवाब में उन्होंने कहा कि वैक्सीन के बाद स्कूल खुल सकते हैं.
 

8:35 AM (4 वर्ष पहले)

परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होगी

Posted by :- Ajit Tiwari

आज 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का ऐलान हो सकता है. देश के शिक्षामंत्री ने आजतक से खास बातचीत में बताया कि आज स्कूलों को परीक्षा के दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे. लेकिन परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होगी. 
करीब नौ महीने स्कूलों पर लटके तालों के बीच दसवीं और बारहवी के छात्रों को अब ये चिंता सता रही है कि बोर्ड परीक्षाओं का क्या होगा. क्या अबकी बार ऑनलाइन पढ़ाई की तरह ही परीक्षाएं भी ऑनलाइन होंगी. शायद नहीं. देश के शिक्षा मंत्री ने छात्रों के मन में उठ रहे सवालों का आजतक पर जवाब दिया और बताया कि आज ही परीक्षाओं को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे.

8:01 AM (4 वर्ष पहले)

सीबीएसई के सचिव ने दी थी उम्मीद

Posted by :- Ajit Tiwari

शिक्षा मंत्री से पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने शुक्रवार को कहा था कि कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिये होने वाली बोर्ड परीक्षाएं जरूर होंगी और इनके लिये कार्यक्रम जल्द घोषित किये जाने की उम्मीद है.
 

8:00 AM (4 वर्ष पहले)

फरवरी तक परीक्षाएं संभव नहीं

Posted by :- Ajit Tiwari

रमेश पोखरियाल निशंक ने गत मंगलवार को कहा था कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अगले वर्ष फरवरी तक नहीं होंगी और फरवरी के बाद परीक्षाएं कब कराईं जायेंगी, इस पर विचार विमर्श कर जल्द जानकारी दी जायेगी.

बोर्ड परीक्षा के आयोजन के बारे में डिजिटल माध्यम से शिक्षकों के साथ संवाद करते हुए निशंक ने कहा था कि जनवरी- फरवरी माह तक बोर्ड परीक्षा कराना संभव नहीं होगा. फरवरी के बाद परीक्षाएं कब कराईं जा सकती हैं, इस पर विभिन्न पक्षकार विचार विशर्म करेंगे और आगे सूचना दी जाएगी. 

7:59 AM (4 वर्ष पहले)

फरवरी में होती रही हैं परीक्षाएं.

Posted by :- Ajit Tiwari

इससे पहले निशंक ने कोविड-19 महामरी की परिस्थितियों के मद्देनजर दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को फरवरी तक आयोजित किए जाने से इंकार किया था. वैसे आम तौर पर प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में शुरू हो जाती हैं और लिखित परीक्षाएं फरवरी में होती हैं.

Advertisement
7:24 AM (4 वर्ष पहले)

पोखरियाल ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

Posted by :- Ajit Tiwari

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने शनिवार को कहा था कि कक्षा दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान 31 दिसंबर को होगा. उन्होंने ट्वीट किया, 'वर्ष 2021 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों की परीक्षाएं कब शुरू होंगी, इसकी घोषणा मैं 31 दिसंबर को करूंगा.'

Advertisement
Advertisement