CBSE Board Exam 2023 Sample Papers: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने पिछले सप्ताह सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023 और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए सैंपल पेपर्स (CBSE Exam 2023 Sample Papers) जारी कर दिए हैं. जो छात्र अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले हैं, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseacademic.nic.in से शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.
सीबीएसई ने कोविड-19 के चलते पिछले एकेडमिक सेशन में लागू मार्किंग स्कीम और पेपर पैटर्न के बजाए अपने पुराने पैटर्न और स्कीम को वापस लेने का फैसला किया है. सीबीएसई अब साल में एक बार ही बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 15 फरवरी से शुरू होगी. हालांकि इस साल भी कक्षा 9 से 12 के सिलेबस में 30% की कमी की गई है. बोर्ड द्वारा जारी सीबीएसई कक्षा 10 के अंग्रेजी के सैंपल पेपर चेक करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें और इसका अभ्यास करके देखें कि आप कितने तैयार हैं.
CBSE 10th Board Exam 2023 English sample paper: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर शैक्षणिक वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां 'Sample Question Papers' में 'SQP 2022-23' जाएं और 10वीं इंग्लिश लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: नया पेज खुल जाएगा, यहां सब्जेक्ट वाइज सैंपल पेपर्स और मार्किंग स्कीम लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: पीडीएफ खुल जाएगी, इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
CBSE 10th Board Exam 2023 Marking scheme: यहां देखें