scorecardresearch
 

CBSE Datesheet 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से, जानिए कब आएगी डेटशीट

CBSE Board Exam Datesheet 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार 44 लाख से अधिक छात्र बैठने वाले हैं. छात्रों को अपनी सीबीएसई डेटशीट और टाइमटेबल का बेसब्री से इंतजार है. बोर्ड ने हाल ही में बोर्ड परीक्षा को लेकर स्कूलों को जरूरी निर्देश दिया था. परीक्षाएं केवल उन्हीं स्कूलों में होगी जिनमें सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे.

Advertisement
X
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025

CBSE 10th-12th Datesheet 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में इस बार 44 लाख से अधिक छात्रों के बैठने की उम्मीद की जा रही है. छात्रों को बेसब्री से अपनी बोर्ड एग्जाम डेटशीट और टाइमटेबल का इंतजार है, जो जल्द खत्म होने वाला है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) परीक्षा से उचित समय पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सबजेक्ट वाइज डेटशीट जारी करेगा.

Advertisement

फरवरी से शुरू होंगे सीबीएसई बोर्ड एग्जाम

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 2025 15 फरवरी में शुरू हो सकते हैं, जो अप्रैल तक चलेंगे. पिछला ट्रेंड देखा जाए तो सीबीएसई परीक्षा से करीब दो माह पहले बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर देता है. इस लिहाज से सीबीएसई आगामी बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam 2025) की डेटशीट दिसंबर में जारी कर सकता है.

स्कूलों के लिए जरूरी निर्देश जारी

सीबीएसई ने हाल ही में बोर्ड परीक्षा को लेकर जरूरी निर्देश जारी किया था. 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षा कड़े पहरे में होगी. एग्जाम रूम में CCTV कैमरों से न सिर्फ नजर रखी जाएगी, बल्कि रिकॉर्डिंग सेव भी रखी जाएगी. ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें देखा जा सके. सीबीएसई ने हाल ही में एक नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है.

बोर्ड ने सभी स्कूलों से कहा है कि उनके सभी एग्जाम रूम में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगे होने चाहिए. यह निर्देश सभी सीबीएसई स्कूलों के प्रिंसिपल्स और हेडमास्टर्स को भेजा गया है. परीक्षा के दौरान रिकॉर्डिंग की जाएगी जिसे स्कूलों को कम से कम दो महीने तक संभालक रखना होगा. हालांकि रिकॉर्डिंग केवल अधिकृत लोग ही देख सकेंगे. 

Advertisement

बिना CCTV कैमरे के स्कूल नहीं करा सकेंगे परीक्षा

सीबीएसई ने आगे कहा कि कैमरों में पैन, टिल्ट और जूम की सुविधा होनी चाहिए ताकि किसी भी क्षेत्र या छात्र पर नजर रखी जा सके. अगर किसी स्कूल में सीसीटीवी कैमरों नहीं लगे हैं, तो उस स्कूल को परीक्षा केंद्र नहीं माना जाएगा.

बता दें कि सीबीएसई के मुताबिक 2024 में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 44 लाख छात्र बैठेंगे. इतनी बड़ी संख्या छात्रों की परीक्षा सुचारू और शुचिता पूर्ण ढंग से कराने के लिए सीबीएसई ने यह कदम उठाया है. हर परीक्षा केंद्र में 240 छात्रों के लिए एक व्यक्ति खासतौर पर निगरानी रखने के लिए नियुक्त किया जाएगा. इसकी जानकारी छात्रों और अभिभावकों को भी देने को कहा गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement