scorecardresearch
 

बोर्ड एग्जाम से पहले CBSE का अहम नोटिस! स्टूडेंट्स की बनवानी होगी APAAR ID, जानिए क्या है ये और कैसे बनती है

CBSE Issued Notification on Apaar ID: अपार आईडी, छात्रों की पहचान करने के लिए बनाई गई एक अद्वितीय 12 अंकों की आईडी है. यह आईडी, छात्रों के शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक रिकॉर्ड को एक सुरक्षित डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर रखती है. अपार आईडी, डिजिलॉकर इकोसिस्टम से जुड़ी हुई है.

Advertisement
X
CBSE Students APAAR ID
CBSE Students APAAR ID

CBSE Notification on Apaar ID: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू हो रही हैं. इस साल सीबीएसई ने गाइडलाइंस के साथ-साथ Automated Permanent Academic Account Registration (APAAR) आईडी बनवाने के लिए भी नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने स्कूलों को अपार आईडी कार्ड के महत्व को समझाने के लिए पैरेंट्स-टीचर मीटिंग आयोजित करने का आदेश दिया है. आइए जानते हैं अपार आईडी क्या होती है और इसे कैसे बनवाया जाता है. 

Advertisement

अभिभावकों की सहमति से बनेगी अपार आईडी

सीबीएसई के नोटिस में यह भी कहा गया है कि स्कूल अभिभावकों को सहमति पत्र वितरित करें, जिसमें माता-पिता को इन अपार आईडी फॉर्म पर अपने हस्ताक्षर करने होंगे. इसके अलावा, अपार आईडी बनाने के लिए आधार विवरण का उपयोग करने की अनुमति भी अभिभावकों से प्राप्त करनी होगी. अगर अभिभावक सहमति नहीं देते, तो स्टूडेंट की अपार आईडी नहीं बनाई जा सकेगी.

APAAR

क्या है अपार आईडी?

दरअसल, अपार आईडी में हर स्टूडेंट्स की फुल डिटेल शामिल होती हैं. इसमें एजुकेशन डिटेल्स से लेकर स्काॅलरशिप और स्पोर्ट्स डिटेल्स तक शामिल होती है. अपार आईडी से यह पता लगाया जा सकता है कि स्टूडेंट ने कौन-सा कोर्स किया हुआ है और उसके कितने अंक आए थे. इसके अलावा इसमें यह भी दर्ज होता है कि स्टूडेंट के पास कौन-से और कितने एकेडमिक सर्टिफिकेट हैं.

Advertisement

यह सब डिजिलॉकर के साथ इंटीग्रेशन से संभव होगा. अपार आईडी केंद्र सरकार की ‘वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी’ स्कीम के तहत बनाई जा रही है. हर स्टूडेंट को 12 अंकों का यूनीक आईडी नंबर मिलेगा. इसके अलावा अपार आईडी कार्ड में स्टूडेंट का नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, पता, पैरेंट्स के नाम, एकेडिमक, स्पोर्ट्स डिटेल, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट, एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज, ओलंपियाड आदि की जानकारी होगी.

यहां से एक्सेस कर सकेंगे छात्रों की अपार आईडी

APAAR ID मॉनिटरिंग (AIM) प्रणाली को सीबीएसई ने APAAR IDs के विकास और प्रबंधन की निगरानी के लिए विकसित किया है. AIM पोर्टल पर छात्र की जानकारी को समय-समय पर अपडेट भी कर सकते हैं, जिसे सीबीएसई की वेबसाइट के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है. AIM प्रणाली का उद्देश्य छात्र रिकॉर्ड की सटीकता बढ़ाना और शैक्षिक उपलब्धियों को ट्रैक करना है.

कैसे बनेगी अपार आईडी

अपार आईडी बनवाने के लिए अभिभावकों को छात्र के आधार कार्ड और अपने आधार कार्ड की प्रति के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करके स्कूल को सौंपना होता है. इसके बाद स्कूल स्तर पर छात्र की अपार आईडी तैयार कर दी जाती है, और इसकी जानकारी अभिभावक के रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दी जाती है. स्कूल UDISE पोर्टल की मदद से स्टूडेंट्स की अपार आईडी बनवाते हैं.

Advertisement

PDF देखें

Live TV

Advertisement
Advertisement