scorecardresearch
 

CBSE Class 10, 12 Sample Papers 2022: बोर्ड ने जारी किए टर्म 1 सैंपल पेपर्स, मार्किंग स्‍कीम और एग्‍जाम पैटर्न

CBSE Board Class 10, 12 Sample Papers 2022: किसी पेपर में अधिकतम अंक उस विषय के थ्योरी पेपर के कुल अंकों पर आधारित हांगे. हालांकि, प्रश्नों की संख्या 90 मिनट के दिए गए समय और प्रश्न को हल करने में लगने वाले समय पर आधारित होगी. सैंपल पेपर्स cbseacademic.nic.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्‍ध हैं.

Advertisement
X
CBSE Board Sample Papers 2022:
CBSE Board Sample Papers 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टर्म 1 एग्‍जाम नवंबर- दिसंबर में आयोजित होने हैं
  • कक्षा 10 और 12 दोनो के सैंपल पेपर्स जारी हुए हैं

CBSE Board Class 10, 12 Sample Papers 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10, 12 के सैंपल पेपर्स को आगामी टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी कर दिया है. सैंपल पेपर टर्म 1 परीक्षा के लिए हैं जो नवंबर-दिसंबर में आयोजित की जानी हैं. जारी सैंपल पेपर्स के पैटर्न के अनुसार छात्रों को उन सवालों के जवाब देने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा जो पाठ्यक्रम के 50% पर आधारित होंगे और थ्योरी पेपर के 50% नंबर भी इन्‍हीं सवालों से होंगे.

Advertisement

CBSE सैंपल पेपर्स 2022 की मदद से बोर्ड ने इस बार की परीक्षा के लिए मार्किंग स्‍कीम भी समझाई है. किसी पेपर में अधिकतम अंक उस विषय के थ्योरी पेपर के कुल अंकों पर आधारित हांगे. हालांकि, प्रश्नों की संख्या 90 मिनट के दिए गए समय और प्रश्न को हल करने में लगने वाले समय पर आधारित होगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सैंपल पेपर्स अभी डाउनलोड कर सकते हैं.

पूरी तरह से थ्‍योरी बेस्‍ड विषयों जैसे इतिहास, कक्षा 12 में जीव विज्ञान और सामाजिक विज्ञान, कक्षा 10 में अंग्रेजी के लिए अधिक प्रश्न हैं, जबकि कक्षा 10 और 12 में गणित जैसे व्यावहारिक आधारित विषयों में प्रश्नों की संख्या कम है. बोर्ड ने अधिकांश प्रश्न पत्रों में ऑप्‍शन दिए हैं. छात्रों को बताए गए प्रश्‍नों की संख्‍या हल करनी जरूरी होगी. परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी और सभी प्रश्न समान नंबर के होंगे.

Advertisement

सैंपल पेपर्स अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement