CBSE Board Exam 2021 Live Updates: देश में कोरोना संक्रमण की विस्फोटक रफ्तार के बीच सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला किया गया है. CBSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं, जबकि 12वीं के एग्जाम स्थगित किए गए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया के जरिए स्टूडेंट्स, पैरेंट्स के साथ नेता-अभिनेताओं द्वारा जारी CBSE बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (बुधवार) शिक्षा मंत्री, सचिव एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसके बाद 10वीं की परीक्षाएं रद्द और 12वीं की स्थगित करने का ऐलान किया गया.
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि 10वीं के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. जबकि 12वीं की परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि 01 जून को रिव्यू के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा. परीक्षा होने की स्थिति में छात्रों को 15 दिन पहले नोटिस दिया जाएगा.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बोर्ड एग्जाम को लेकर पीएम मोदी के साथ हुई बैठक में अधिकारियों का सुझाव था कि 12th और 10th की परीक्षाओं को स्थगित किया जाना चाहिए लेकिन पीएम ने सबके सुझाव सुनने के बाद कहा कि बच्चे पहले ही Covid-19 में बहुत नुकसान और परेशानी झेल चुके हैं इसलिए 10th की परीक्षाओं को रद्द किया जाना चाहिए. जबकि 12वीं को परीक्षाओं को टाल देना चाहिए.
Students of Class 10 to be promoted on basis of internal assessment. If a student is not satisfied with the assessment then he/she can appear for the examination once the situation (#COVID19) is normal: Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank to ANI pic.twitter.com/B8okmzZowe
— ANI (@ANI) April 14, 2021
दरअसल, देश में पिछले कई दिन से लगातार डेढ़ लाख से अधिक कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में एग्जाम रखना बड़ी चुनौती है. बता दें कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से लेकर 14 जून तक प्रस्तावित थी. इस बार 30 लाख से अधिक स्टूडेंट्स CBSE बोर्ड एग्जाम में शामिल होंगे. .
सोशल मीडिया पर छिड़ी थी मुहिम
CBSE बोर्ड की ओर से परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाना प्रस्तावित था. जिसके लिए पिछले कुछ दिनों से स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर #cancelboardexams2021 के साथ शिक्षा मंत्रालय से बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग की. कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए कई राज्यों में बोर्ड एग्जाम स्थगित कर दिए हैं
पैरेंट्स और स्टूडेंट्स की चिंता
ऑफलाइन मोड में सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के आयोजन के लेकर स्टूडेंट्स और अभिभावकों को चिंता है कि अगर कोई स्टूडेंट एक या दो परीक्षा देने के बाद कोरोना संक्रमित हो जाता है तो वो अगले एग्जाम कैसे देगा? ऐसे में आइसोलेशन में जाने पर उसके सामने एग्जाम की बड़ी चिंता होगी. वहीं, यदि परीक्षा सेंटर पर किसी बच्चे में कोरोना के लक्षण हैं तो उसकी कांटैक्ट ट्रेसिंग कैसे की जाएगी?
पंजाब के सीएम ने भी की CBSE एग्जाम स्थगित करने की अपील
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh (in file pic) writes to Centre seeking postponement of board exams for Classes 10 and 12, in the wake of rising #COVID19 cases pic.twitter.com/I3BJJVE22j
— ANI (@ANI) April 14, 2021
दिल्ली सरकार ने की परीक्षा रद्द करने की मांग
दिल्ली सरकार ने भी केंद्र सरकार से सीबीएसई परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की है. राजधानी दिल्ली में कोविड की तेजी रफ्तार बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीबीएसई बोर्ड एग्जाम कैंसल करने की अपील कर चुके हैं. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि यदि बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित नहीं किया गया, तो एग्जाम सेंटर्स नए कोरोना हॉटस्पॉट बन सकते हैं. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले 6 लाख स्टूडेंट्स दिल्ली के हैं.
स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल
देश भर में कोरोना की तेज रफ्तार के बीच ऑफलाइन मोड में CBSE Board Exams आयोजित किए जाने का विरोध किया जा रहा है. स्टूडेट्स के साथ पैरेंट्स, टीचर्स समेत तमाम लोग ऐसे माहौल में ऑफलाइन मोड में एग्जाम के खिलाफ हैं. सोशल मीडिया के जरिए मांग की जा रही है कि सुरक्षित तरीके से परीक्षा करवाने के बारे में विचार किया जाना चाहिए.
10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन कराने में क्या दिक्कत?
स्टूडेंट्स और पेरेंट्स सोशल मीडिया पर सवाल कर रहे हैं कि देश में जब कोरोना संक्रमण के मामले कम थे तब सरकार ने परीक्षाएं टालने का फैसला किया था. लेकिन अब जब स्थिति लगातार खराब हो रही है, ऐसे में सरकार छात्रों की सुरक्षा को ताक पर रख कर बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन क्यों कराना चाहती है.
महाराष्ट्र सरकार ने की ये अपील
महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य बोर्ड के एग्जाम स्थगित कर दिए हैं. साथ ही CBSE, CISCI एग्जाम का शेड्यूल बदलने की भी अपील की है. सीबीएसई पर स्टूडेंट्स, पैरेंट्स के साथ अब राज्य सरकार भी बोर्ड परीक्षाओं पर विचार करने का दबाव बना रही हैं.
छात्रों के समर्थन में आए कई नेता
अभिनेता सोनू सूद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी छात्रों के सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने भी ट्विटर के जरिए 2021 में ऑफलाइन आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को कैंसिल करने की मांग की है. प्रियंका गांधी फेसबुक पोस्ट जरिए भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को कैंसल करने की मांग की है. उन्होंने कहा, 'पिछले कई दिनों से मैंने सीबीएसई बोर्ड के कई छात्र- छात्राओं की बात सुनी. देश भर के छात्र एवं छात्राएं कोविड की लहर में परीक्षाओं से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें उठा रहे हैं. परीक्षाओं के अंतिम दिनों में तैयारी को लेकर उन पर पहले से दबाव रहता है. ऐसे में अब सुरक्षा का अतिरिक्त दबाव है. स्टूडेंट्स के साथ परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षकों व छात्र- छात्राओं के परिवारों की भी सुरक्षा का खतरा है. ऐसे में शिक्षा मंत्री एवं सरकार की परीक्षाएं स्थगित करने के विषय पर चुप्पी हैरान करने वाली है.
एग्जाम को लेकर बोर्ड ने कही ये बात
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने हाल ही में कहा था कि हम परीक्षा की तैयारी के अंतिम चरण में हैं. छात्रों की सेहत के प्रति गंभीरता जताते हुए उन्होंने कहा, 'हम छात्रों की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.' बोर्ड की तैयारी के बारे में डॉ भारद्वाज ने कहा कि एग्जाम सेंटर्स पर भीड़ कम होगी क्योंकि परीक्षा केंद्रों में छात्रों की संख्या काफी कम होगी.