scorecardresearch
 

cbse.gov.in पर जारी होगी सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट, जान लें डाउनलोड करने का तरीका

CBSE Board Exams 2023 Datesheet: सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट्स की घोषणा कर दी है. अब छात्रों को थ्योरी परीक्षा की डेटशीट का इंतजार है. बोर्ड जल्द ही डेटशीट जारी कर सकता है. डेटशीट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट से उसे डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement
X
CBSE Datesheet (Representational Image)
CBSE Datesheet (Representational Image)

सीबीएसई मैट्रिक (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) के छात्रों को 2023 बोर्ड परीक्षा डेटशीट का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट्स की घोषणा कर दी है. बोर्ड 02 जनवरी से 14 जनवरी, 2023 के बीच कक्षा 10 और 12 के लिए प्रैक्टिकल्स आयोजित करेगा. अब छात्रों को थ्योरी परीक्षा की डेटशीट का इंतजार है. 

Advertisement

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्दी ही डेटशीट और टाइम टेबल जारी कर सकता है. डेटशीट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जाकर अपनी डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

15 फरवरी से शुरू होंगे सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट और टाइम टेबल जल्द जारी होने की उम्मीद है. हालांकि, बोर्ड ने इससे पहले परीक्षा शुरू होने की तारीख की घोषणा की थी जिसके मुताबिक देश और विदेश में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों की परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होने की बात कही गई थी.

बोर्ड ने आगे स्कूलों को 02 जनवरी से 14 फरवरी, 2023 के बीच छात्रों के स्‍कोर/इंटरनल ग्रेड अपलोड करने का निर्देश दिया है. छात्र प्रैक्टिकल परीक्षाओं/परियोजना मूल्यांकन/आंतरिक मूल्यांकन में उपस्थित हो सकते हैं. जारी नोटिस में कहा गया है, 'सभी छात्रों को सूचित करें कि उन्हें बताए गए शेड्यूल के दौरान ही प्रैक्टिकल परीक्षाओं में उपस्थित होना होगा. किसी भी कारण से परीक्षा के दिन अनुपस्थित रहने वाले छात्रों की परीक्षा तय डेट्स के भीतर फिर से शेड्यूल किया जाएगा.

Advertisement

CBSE Board Date Sheet 2023: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे डेटशीट 
स्टेप 1: डेटशीट जारी होने के बाद, सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं. 
स्टेप 2: होम पेज पर, सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट का पीडीएफ लिंक मिलेगा. 
स्टेप 3: छात्र 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट पर क्लिक करके इसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. 
स्टेप 4: छात्र डेटशीट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास भी रख सकेंगे.

 

Advertisement
Advertisement