scorecardresearch
 

CBSE Board: अगले सेशन से 2 सेमेस्‍टर में होगी 12वीं की पढ़ाई, जानें क्‍या है पूरा पैटर्न

CBSE Board Latest Update: बोर्ड ने फैसला किया है कि 12वीं कक्षा के सिलेबस को 2 हिस्‍सों में बांटा जाएगा. छात्र एक वर्ष का कोर्स पढ़ने के बजाय 6-6 महीने के 2 सेमेस्‍टर पढ़ेंगे. दोनो टर्म में 50-50 प्रतिशत सिलेबस की पढ़ाई होगी और उसके आधार पर एग्‍जाम ले लिए जाएंगे.

Advertisement
X
CBSE Board Latest Update
CBSE Board Latest Update
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 12वीं कक्षा के सिलेबस को 2 हिस्‍सों में बांटा जाएगा
  • परीक्षाएं भी वर्ष में 2 बार आयोजित की जाएंगी

CBSE Board Latest Update: कोरोना महामारी ने हेल्‍थ के साथ-साथ एजुकेशन सेक्‍टर की कमर तोड़कर रख दी है. शैक्षणिक संस्‍थान लंबे समय से बंद हैं और इस वर्ष बोर्ड परीक्षाएं भी संक्रमण के खतरे को देखते हुए रद्द की गई हैं. ऐसे में केन्‍द्रीय शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अगले शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए नई स्‍कीम तैयार की है. इस नये फ्रेमवर्क को यह ध्‍यान में रखते हुए तैयार किया गया है कि छात्रों की पढ़ाई का नुकसान कम से कम हो और आगे भी अगर कोरोना महामारी जारी रहती है तो बच्‍चों का पूरा साल खराब न हो.

Advertisement

बोर्ड ने फैसला किया है कि 12वीं कक्षा के सिलेबस को 2 हिस्‍सों में बांटा जाएगा. छात्र एक वर्ष का कोर्स पढ़ने के बजाय 6-6 महीने के 2 सेमेस्‍टर पढ़ेंगे. दोनो टर्म में 50-50 प्रतिशत सिलेबस की पढ़ाई होगी और उसके आधार पर एग्‍जाम ले लिए जाएंगे. पहले टर्म के फाइनल एग्‍जाम अक्‍टूबर नवंबर में होंगे और दूसरे टर्म के फाइनल एग्‍जाम मार्च-अप्रैल में होंगे.

बोर्ड ने यह भी कहा है कि कोरोना के चलते हुए पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए इस वर्ष भी एग्‍जाम के सिलेबस में कटौती की जाएगी. इसके लिए नोटिफिकेशन जुलाई में ही जारी किया जाएगा. इसके साथ ही बोर्ड ने सभी संबद्ध स्‍कूलों को स्‍टूडेंट्स की प्रोफाइल तैयार करने को भी कहा है. इसकी मदद से स्‍कूल हर बच्‍चे की साल भर की एक्टिविटीज़ की डिजिटल रिपोर्ट तैयार करते रहेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Advertisement
Advertisement