scorecardresearch
 

CBSE Board Exam 2025: एग्जाम पैटर्न में हुआ ये बड़ा बदलाव! जल्द जारी होंगे सैंपल पेपर

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024-25 के लिए सैंपल पेपर जारी करेगा. पिछले कुछ सालों में सीबीएसई ने जुलाई महीने तक बच्चों के लिए सैंपल पेपर जारी कर देता था. अनुमान है कि इस साल के सैंपल पेपर जल्द अपलोड कर दिए जाएंगे.

Advertisement
X
CBSE Board Sample Paper
CBSE Board Sample Paper

CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान पहले ही चुका है. वहीं, पूरी डेटशीट दिसंबर महीने तक जारी कर दी जाएगी. इससे पहले सीबीएसई ने आगीमा परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है. जो छात्र 2024-25 एकेडमिक सेशन में 11वीं या 12वीं की परीक्षा देंगे, उन्हें नए एग्जाम पैटर्न के आधार पर ही अपना स्टडी प्लान तैयार करना होगा.

Advertisement

सीबीएसई ने एग्जाम पैटर्न में क्या बदलाव किए?

सीबीएसई ने फैसला लिया है कि परीक्षा में आने वाले लॉन्ग आंसर और शॉर्ट आंसर प्रश्नों को कम किया जाएगा ताकि छात्रों से वेटेज को कम किया जा सके. इसकी जगह पेपर में कॉम्पिटेंसी बेस्ड प्रश्न ज्यादा जाएंगे यानी पेपर में MCQs प्रश्नों पर ज्यादा फोकस किया जाएगा. कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों में मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन, केस-बेस्ड और सोर्स-बेस्ड इंटिग्रेटिड प्रश्न शामिल हैं.

अभी तक 11वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 40 प्रतिशत प्रश्न कॉन्सेप्ट बेस्ड पूछे जाते थे लेकिन अब नए सत्र यानी के 2024-25 की परीक्षाओं में कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं, पेपर में 40 प्रतिशत लॉन्ग आंसर और शॉर्ट आंसर वाले प्रश्न आते थे जिन्हें अब घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है.

जल्द जारी होंगे सैंपल पेपर्स

Advertisement

बोर्ड जल्द ही सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024-25 के लिए सैंपल पेपर जारी करेगा. पिछले कुछ सालों में सीबीएसई जुलाई महीने तक बच्चों के लिए सैंपल पेपर जारी कर देता था. अनुमान है कि इस साल के सैंपल पेपर जल्द अपलोड कर दिए जाएंगे. सीबीएसई ने अभी तक सैंपल पेपर्स के रिलीज की आधिकारिक डेट नहीं बताई है, लेकिन सितंबर के पहले सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है.

सैंपल पेपर्स का फायदा

सैंपल पेपर छात्रों के लिए परीक्षा में मददगार साबित हो सकते हैं. ये पेपर छात्रों को फाइनल पेपर के पैटर्न को समझने में मदद करते हैं. इससे उन्हें यह पता चलता है कि किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं और उन्हें किस प्रकार की तैयारी करनी होगी. सैंपल पेपर सॉल्व करने से छात्रों को अपनी कमजोरियों को पहचान कर उन्हें सुधारने में मदद मिलती है. CBSE बोर्ड छात्रों के लिए परीक्षा से काफी समय पहले सैंपल पेपर जारी करता है ताकि छात्र एग्जाम की तैयारी कर सकें. इस साल भी छात्रों को सैंपल पेपर आने का इंतजार है.

Live TV

Advertisement
Advertisement