scorecardresearch
 

CBSE Class 10-12 Improvement Exam: जल्द जारी होगी इंप्रूवमेंट-कंपार्टमेंट एग्जाम की डेटशीट

CBSE Class 10-12 Improvement Exam: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट एग्जाम की डेटशीट जल्द जारी करेगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

CBSE Class 10-12 Improvement Exam: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 की समय सारणी जल्द ही जारी होने जा रही है. सीबीएसई बोर्ड इंप्रूवमेंट- कंपार्टमेंट, निजी और पत्राचार के लिए ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए कक्षा 10 और 12 की डेटशीट की घोषणा बहुत जल्द करेगा. उम्मीदवार आधिकारिक साइट cbse.nic.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के परिणाम 30 जुलाई को जारी किए गए थे और कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 3 अगस्त 2021 को जारी किए गए थे. जो उम्मीदवार अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं वो फिजिकल एग्जाम के लिए उपस्थित हो सकते हैं. कक्षा 10 और 12 के लिए सुधार परीक्षा 16 अगस्त से 15 सितंबर, 2021 तक आयोजित की जाएगी.

सीबीएसई कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा देश और विदेश में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षाएं कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएंगी. जल्द ही, टैबुलेशन प्रोसेस के लिए एक पोर्टल बनाया जाएगा ताकि छात्र अपनी परीक्षाओं पर नजर रख सकें कि वे इंप्रूवमेंट के लिए उपस्थित होना चाहते हैं या नहीं. 

सीबीएसई के जो छात्र अपनी रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं उन्हें परीक्षा देने के अलावा एक और विकल्प दिया गया है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की जांच के लिए मार्क्स वेरिफिकेशन (CBSE Marks verification 2021) का मौका दे रहा है. इसके लिए बोर्ड ने नई डिस्प्यूट रिड्रेसल पॉलिसी जारी की है.

Advertisement

कोरोना वायरस की वजह से इस साल सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया था. इसके बाद सीबीएसई ने आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) के आधार पर छात्रों का रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया था. बोर्ड के द्वारा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अलग-अलग फार्मूले से तैयार किया गया है. रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड ने यह साफ कह दिया था कि जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे उनके पास एग्जाम देने का विकल्प होगा. अब बोर्ड की ओर से रिजल्ट या मार्क्स वेरिफिकेशन का ऑप्शन भी दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement