Verification of Marks: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2024 के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र अब मार्क्स के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. सीबीएसई कक्षा 10 वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मई है. इसके लिए छात्रों को cbse.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. इसके लिए प्रति विषय 500 रुपये का शुल्क रखा गया है.
इस साल 10वीं में इतने प्रतिशत छात्र पास
सीबीएसई कक्षा 10वीं का परिणाम 13 मई को घोषित किया गया था. 93.60% रहा है. जो कि पिछले साल के मुकाबले 0.48 प्रतिशत बेहतर है. साल 2023 का पास प्रतिशत 93.12% रहा था. साल 2024 में कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए, 2251812 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 2238827 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इनमें से 2095467 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
सीबीएसई कक्षा 12वीं | तारीख | शुल्क |
अकों का वेरिफिकेशन | 20 मई से 24 मई 2024 | 500 रुपये (प्रति विषय) |
मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी | 4 जून से 5 जून | 500 रुपये (प्रति आंसर बुक) |
पुनर्मूल्यांकन | 9 जून से 10 जून | 100 रुपये प्रति पश्न |
वेरिफिकेशन के बाद ही कर सकेंगे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन
बोर्ड के नोटिस में बताया गया है कि अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार केवल मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त की है, वे केवल पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे.
नई मार्कशीट होगी जारी
बोर्ड ने कहा कि आवेदन और शुल्क भुगतान सहित सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. अगर छात्रों अंकों में बदलाव होगा तो छात्र की पुरानी मार्कशीट स्थगित कर दी जाएगी और नई मार्कशीट बनकर तैयार होगी. याद रखें वेरिफिकेशन में सिर्फ अंकों को और मार्कशीट को वेरिफाई किया जाएगा. वहीं, पुनर्मूल्यांकन में पूरी कॉपी की दोबारा जांच की जाती है.
पुनर्मूल्यांकन के लिए ऐसे करें आवेदन, ये रहा लिंक
स्टेप 1: छात्र सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक cbse.gov.in. पर जाएं.
स्टेप 2: 'एग्जाम/स्टूडेंट्स' अनुभाग पर क्लिक करें, फिर 'पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आवेदन पत्र एक नई विंडो में दिखाई देगा, इसमें आवश्यक विवरण भरें.
स्टेप 4: अब 'सबमिट' पर क्लिक करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
इतना देना होगा शुल्क
वेरिफिकेशन के लिए स्टूडेंट्स को प्रति विषय 500 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, फोटोकॉपी के लिए प्रति विषय 500 रुपये जमा करने होंगे और अगर कॉपी का पुनर्मूल्यांकन कराना चाहते हैं तो प्रति प्रश्न 100 रुपये जमा करने का प्रावधान है. वहीं, सीबीएसई कक्षा 10 के अंकों छात्र उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी और पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकेंगे. 4 जून से 5 जून 2024 तक स्टूडेंट्स पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी की फोटो कॉपी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद 9 से 10 जून तक पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) के लिए अप्लाई कर सकते हैं.