scorecardresearch
 

CBSE Admit Card 2025: 15 फरवरी से शुरू होगी बोर्ड परीक्षाएं, फिर कब आएगा एडमिट कार्ड? यहां देखें अपडेट

CBSE class 10th-12th admit card 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड 2025 cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
CBSE to release admit cards for 2025 board exams soon
CBSE to release admit cards for 2025 board exams soon

CBSE class 10th-12th admit card 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

कब होगी परीक्षा
सीबीएसई के ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, इस बार सीबीएसई क्लास 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी. डेटशीट आप सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च के बीच और 12वीं की 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल लगभग 44 लाख छात्र-छात्राओं के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.

एडमिट कार्ड में कैसे करें सुधार
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दर्ज सारी डिटेल सही से चेक कर लें. अगर आपके एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गलती दिखती है तो स्कूल में संपर्क करें.

दिए गए स्टेप्स से घर बैठे चेक करें एडमिट कार्ड

  • आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
  • 'परीक्षा संगम' पोर्टल पर क्लिक करें और फिर 'Continue' चुनें.
  • अगले पेज पर स्कूल (गंगा) का चयन करें.
  • ‘pre-exam activities टैब पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.
  • स्कूल लॉगिन विवरण दर्ज करें.
  • इसके बाद आपको एडमिट कार्ड दिख जाएगा, उसे डाउनलोड कर प्रिंट कर लें.

सीबीएसई ने जारी की गाइडलाइंस

Advertisement

सीबीएसई ने सब्जेक्ट स्पेसिफिक गाइडलाइंस जारी की हैं, जिसमें सब्जेक्ट कोड, क्लास स्पेसिफिकेशन, थ्योरी और प्रैक्टिकल के लिए अधिकतम अंक, प्रोजेक्ट वर्क, इंटरनल असेस्मेंट और आंसर शीट के फॉर्मेट जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है. परीक्षाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने  के लिए स्कूलों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. 

छात्र यहां देख सकते हैं सैंपल क्वेश्चन पेपर्स

छात्र सीबीएसई एकेडमिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर 10वीं और 12वीं के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर्स देख सकते हैं. ये छात्रों को लेटेस्ट क्वेश्चन फ़ॉर्मेट्स, मार्किंग और परीक्षा पैटर्न से परिचित कराने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, ताकि वे अपनी बोर्ड अपनी बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रभावी ढंग से तैयारी कर सकें.

सीबीएसई मार्कशीट में जारी रहेंगे ये बदलाव 

सीबीएसई डिस्टिंक्शन न देने या टॉपर्स की घोषणा न करने की अपनी नीति जारी रखेगा. 2024 की तरह, 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को समग्र डिवीजन, डिस्टिंक्शन या कुल अंकों का का प्रतिशत नहीं मिलेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement