scorecardresearch
 

CBSE Board Exam 2021: ऑनलाइन होंगे पेंडिंग एग्जाम, स्कूल 28 जून तक सबमिट करेंगे प्रैक्टिकल मार्क्स

CBSE Class 12 Exam, Result 2021: सीबीएसई कक्षा 12वीं के छात्रों जिनकी परीक्षा छूट गई हैं वह ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. लंबित प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन वाले स्कूलों को अब केवल ऑनलाइन मोड में एग्जाम कराने होंगे.

Advertisement
X
CBSE 12th class Exam 2021
CBSE 12th class Exam 2021

देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया है. बोर्ड ने हाल ही में घोषणा की है कि सीबीएसई कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए पेंडिंग परीक्षा इस साल ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक 28 जून तक स्कूलों द्वारा जमा किए जाएंगे. सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने स्कूलों को भेजे पत्र में कहा, यह देखा गया है कि कुछ विद्यालय कोविड महामारी के कारण विभिन्न विषयों में स्कूल आधारित मूल्यांकन पूरा नहीं कर पाए हैं.

Advertisement

भारद्वाज ने कहा कि इस प्रकार, लंबित प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन वाले स्कूलों को अब केवल ऑनलाइन मोड में एग्जाम कराने होंगे और 28 जून तक दिए गए लिंक पर अंक अपलोड करने की अनुमति है. सीबीएसई ने स्कूलों को देशभर में मौजूदा कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए ऑनलाइन प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा है, क्योंकि इस समय छात्रों को स्कूल बुलाना जोखिम भरा हो सकता है.

सीबीएसई कक्षा 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा होंगी ऑनलाइन
पत्र में कहा गया है कि  प्रायोगिक परीक्षा यानी प्रैक्टिकल एग्जाम ऑनलाइन आयोजित होंगे. वहीं, बाहरी परीक्षक (External Examiner) ऑनलाइन ही छात्रों को वायवा लेंगें. इस दौरान आंतरिक परीक्षक (Internal Examiner)  भी ऑन-स्क्रीन मौजूद रहेंगे.

भारद्वाज ने कहा कि तीनों का स्क्रीनशॉट स्कूल द्वारा आयोजित परीक्षा के प्रमाण के रूप में लिया जाना है. छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा की तारीख के बारे में पहले से सूचित करना होगा. हालांकि, लिंक केवल परीक्षा के दिन ही दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement