scorecardresearch
 

CBSE 12th Marks Verification: 12वीं कक्षा के रिजल्ट वेरिफिकेशन के लिए आवेदन शुरू, ये है डायरेक्ट लिंक

CBSE 12th Marks Verification from Today: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स अपने अंकों को वेरिफाई करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की विंडो 21 मई की रात 11:59 खुली रहेगी. इसके लिए कैंडिडेट्स को शुल्क भी जमा करना होगा.

Advertisement
X
CBSE 12th class marks verification begins
CBSE 12th class marks verification begins

Verification of Marks: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2024 के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र अब मार्क्स के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. सीबीएसई कक्षा 12 वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई है. इसके लिए छात्रों को cbse.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. इसके लिए प्रति विषय 500 रुपये का शुल्क रखा गया है.

Advertisement

इस साल 12वीं में इतने प्रतिशत छात्र पास

सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम 13 मई को घोषित किया गया था. बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले 16,21,224 छात्रों में से 14,26,420 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. इस साल कुल पास प्रतिशत 87.98% दर्ज किया गया है. इस साल 1,22,170 छात्रों की परीक्षा में कंपार्टमेंट आई है.

सीबीएसई कक्षा 12वीं तारीख शुल्क
अकों का वेरिफिकेशन 17 मई से 21 मई 2024 500 रुपये (प्रति विषय)
मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी 1 जून से 2 जून  700 रुपये (प्रति आंसर बुक)
पुनर्मूल्यांकन 6 जून से 7 जून 100 रुपये प्रति पश्न

वेरिफिकेशन के बाद ही कर सकेंगे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन

बोर्ड के नोटिस में बताया गया है कि अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार केवल मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त की है, वे केवल पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे.

Advertisement

नई मार्कशीट होगी जारी

बोर्ड ने कहा कि आवेदन और शुल्क भुगतान सहित सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. अगर छात्रों अंकों में बदलाव होगा तो छात्र की पुरानी मार्कशीट स्थगित कर दी जाएगी और नई मार्कशीट बनकर तैयार होगी. याद रखें वेरिफिकेशन में सिर्फ अंकों को और मार्कशीट को वेरिफाई किया जाएगा. वहीं, पुनर्मूल्यांकन में पूरी कॉपी की दोबारा जांच की जाती है.

पुनर्मूल्यांकन के लिए ऐसे करें आवेदन, ये रहा लिंक 

स्टेप 1: छात्र सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक cbse.gov.in. पर जाएं. 
स्टेप 2:'एग्जाम/स्टूडेंट्स' अनुभाग पर क्लिक करें, फिर 'पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करें' लिंक पर क्ल‍िक करें. 
स्टेप 3: आवेदन पत्र एक नई विंडो में दिखाई देगा, इसमें आवश्यक विवरण भरें. 
स्टेप 4: अब 'सबमिट' पर क्लिक करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 

इतना देना होगा शुल्क

वेरिफिकेशन के लिए स्टूडेंट्स को प्रति विषय 500 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, फोटोकॉपी के लिए प्रति विषय 700 रुपये जमा करने होंगे और अगर कॉपी का पुनर्मूल्यांकन कराना चाहते हैं तो प्रति प्रश्न 100 रुपये जमा करने का प्रावधान है. वहीं, सीबीएसई कक्षा 12 के अंकों छात्र उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी और पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकेंगे. 1 जून से 2 जून 2024 तक स्टूडेंट्स  पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी की फोटो कॉपी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद 6 से 7 जून तक पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement