CBSE Class 12 Latest Update: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का खौफ अभी भी कम नहीं हो रहा है. इस बीच सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 को कैंसल करने की मांग भी तेज हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सोमवार, यानी 17 मई, 2021 को इस मामले पर बैठक करने वाले हैं.
सूत्रों के अनुसार, शिक्षा मंत्रालय सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ बातचीत के बाद बैठक के दौरान सीबीएसई कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द करने के संबंध में अंतिम निर्णय ले सकता है. इसके अलावा शिक्षामंत्री शिक्षा के क्षेत्र पर कोविड -19 महामारी के प्रभाव और नई शिक्षा नीति (एनईपी) के कार्यान्वयन पर भी चर्चा करेंगे.
वहीं देशभर के छात्र सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग लगातार सोशल मीडिया पर उठा रहे हैं. कई विशेषज्ञों और रिपोर्टों के हवाले से कहा जा रहा है कि जिस तरह के हालात ऐसे में छात्रों की मांगों को संज्ञान में लेते हुए एग्जाम कैंसिल किए जा सकते हैं.
सोशल मीडिया पर 12 वीं कक्षा के एक छात्र ने लिखा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए परीक्षा को पूरी तरह से कैंसिल करने की प्रबल संभावना है. इसके लिए सीबीएसई को प्लान बी तैयार रखना चाहिए क्योंकि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करने से लाखों छात्रों के बीच विश्वविद्यालय में प्रवेश और भविष्य के करियर के बारे में एक व्यापक अंतर और भ्रम पैदा हो सकता है.
बता दें कि सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 4 मई, 2021 से शुरू होने वाली थी लेकिन कोविड -19 मामलों में वृद्धि के कारण, सीबीएसई को अगली सूचना तक कक्षा 12 वीं की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी. वहीं यूपी में भी बोर्ड एग्जाम की डेट्स पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. एग्जाम की डेट्स पर 20 मई के बाद कोई फैसला लिया जा सकता है. शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ कोरोना की स्थिति पर विचार करने के बाद बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स पर कोई फैसला लेंगे. छात्रों को समय पर इसकी जानकारी जारी दी जाएगी.