scorecardresearch
 

CBSE Compartment Result 2022: री-इवैल्यूएशन और मार्क्स वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी, देखें फीस

CBSE Compartment Result 2022 Re-evaluation and verification Schedule: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित करने के बाद री-इवैल्यूएशन और मार्क्स वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. 12वीं क्लास कंपार्टमेंट रिजल्ट री-इवैल्यूएशन के लिए 20 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
CBSE Compartment Result 2022 re-evaluation
CBSE Compartment Result 2022 re-evaluation

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे (CBSE 10th, 12th Compartment Result 2022) घोषित करने के बाद मार्क्स का री-इवैल्यूएशन शेड्यूल जारी कर दिया है. जो छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में प्राप्त अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है, वे बोर्ड (सीबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर पुनर्मूल्यांकन और सत्यापन (re-evaluation and verification) के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement

सीबीएसई ने 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे, 9 सितंबर, 2022 को घोषित किए थे और सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 7 सितंबर, 2022 को घोषित किए गए थे. छात्र अब अपने सीबीएसई रिजल्ट के री-इवैल्यूएशन, मार्क्स वेरिफिकेशन और आंसर-शीट की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल नीचे देख सकते हैं.

CBSE 12th Compartment Result 2022: री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन शेड्यूल

  • मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन-  09-10 सितंबर 2022
  • फीस - 500 रुपये प्रति विषय
  • मूल्यांकन की गई उत्तरपुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करना - 15 सितंबर, 2022 को रात 11:59 बजे तक 
  • फीस- 700 प्रति उत्तर पुस्तिका
  • कंपार्टमेंट रिजल्ट का पुनर्मूल्यांकन - 20 सितंबर, 2022 को रात 11:59 बजे तक 
  • फीस - 100 प्रति प्रश्न

CBSE 10th Compartment Result 2022: री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन शेड्यूल

  • अंकों का सत्यापन - 12 सितंबर से 13 सितंबर, 2022 रात 11:59 बजे तक
  • फीस - 500 रुपये प्रति विषय
  • मूल्यांकन की गई उत्तरपुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करना - 19 सितंबर, 2022 को रात 11:59 बजे तक 
  • फीस- 500 रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका
  • कंपार्टमेंट रिजल्ट का पुनर्मूल्यांकन - 23 सितंबर, 2022 को रात 11:59 बजे तक
  • फीस - 100 रुपये प्रति प्रश्न

बता दें कि इस बार कोरोना वायरस (COVID 19) के चलते बोर्ड ने दो टर्म 1 और टर्म 2 में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं. सीबीएसई के फाइनल रिजल्ट जुलाई 2022 को घोषित किया गया था. इस साल सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 92.71% और सीबीएईस 10वीं बोर्ड का ऑलओवर रिजल्ट 94.40% रहा था. वहीं, सीबीएसई 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 23 अगस्त से 29 अगस्त, 2022 तक आयोजित की गई थीं.

Advertisement

कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए आधिकारिक अधिसूचना

कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए आधिकारिक अधिसूचना

 

 

Advertisement
Advertisement