CBSE CTET 2021 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के 15वें संस्करण की एग्जाम डेट्स जारी कर दी हैं. बोर्ड ने जानकारी दी है कि कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. एग्जाम की सटीक डेट उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर दर्ज होगी. परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
CBSE हर साल सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की योग्यता परीक्षा CTET का आयोजन ऑफलाइन मोड में करता है. इस साल से परीक्षा के मोड में बदलाव करते हुए इसे ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को सख्त COVID-19 प्रोटोकॉल के साथ परीक्षा देनी होगी. बोर्ड का कहना है कि ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होने से प्रक्रिया में तेजी आएगी.
बोर्ड ने सीटेट एग्जाम के मौजूदा सिलेबस और पैटर्न में भी बदलाव किय है. प्रश्न पत्रों को कम तथ्यात्मक ज्ञान और अधिक वैचारिक समझ, समस्या-समाधान, तर्क और महत्वपूर्ण सोच का आकलन करने के लिए तैयार किया जाएगा. बोर्ड ने 30 जुलाई को नोटिस जारी कर बताया था कि एग्जाम दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 तक आयोजित होंगे. एग्जाम की डेट्स अब जारी की गई हैं.