scorecardresearch
 

CBSE CTET 2021: नहीं मांगी जाएगी कोरोना रिपोर्ट, इन डॉक्‍यूमेंट्स के साथ मिलेगी एंट्री

CBSE CTET 2021 Exam Guidelines: CBSE की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, उम्‍मीदवारों को इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि उन्‍हें कोरोना संक्रमण संबंधी कोई लक्षण न हों. तेज बुखार या गले में तकलीफ वाले उम्‍मीदवार एग्‍जाम में शामिल नहीं हो सकेंगे.

Advertisement
X
CBSE CTET 2021
CBSE CTET 2021

CBSE CTET 2021 Exam Guidelines: इस वर्ष की  CTET 2021 परीक्षा रविवार 31 जनवरी को देशभर के एग्‍जाम सेंटर्स पर आयोजित की जानी है. परीक्षा में बड़ी संख्‍या में शामिल होने जा रहे उम्‍मीदवार आखिरी समय तक एग्‍जाम गाइडलाइंस को लेकर भ्रम में हैं. सोशल मीडिया पर यह खबर भी सर्कुलेट होती है दिख रही है कि एग्‍जाम सेंटर पर उम्‍मीदवारों से कोरोना टेस्‍ट की रिपोर्ट मांगी जाएगी या अधिकतम 48 घंटे पुरानी RTPCR टेस्‍ट रिपोर्ट जमा करनी होगी. बता दें कि ऐसी कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की गई हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

CBSE की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, उम्‍मीदवारों को इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि उन्‍हें कोरोना संक्रमण संबंधी कोई लक्षण न हों. तेज बुखार या गले में तकलीफ वाले उम्‍मीदवार एग्‍जाम में शामिल नहीं हो सकेंगे. बोर्ड ने उम्‍मीदवारों के लिए गाइडलांइस की एक पूरी लिस्‍ट जारी की है जिसे उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. 

परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि एग्‍जाम में सेक्‍शनल कट-ऑफ नहीं होगा और न ही कोई नेगेटिव मार्किंग होगी. ऐसे में उम्‍मीदवारों को पूरे 150 प्रश्‍न अटेम्‍प्‍ट करने चाहिए. एग्‍जाम सेंटर पर तय समय पर पहुंचना बेहद जरूरी होगा. सेंटर पर एक बार में ज्‍यादा उम्‍मीदवारों को एंट्री नहीं दी जा सकती इसलिए उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम से पहले रिपोर्टिंग टाइम पर सेंटर पर आना होगा. अन्‍य सभी जरूरी दिशा-निर्देश उम्‍मीदवार नीचे दिए लिंक पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

पूरे दिशानिर्देश देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement