CBSE Datesheet 2021: आज दो फरवरी को बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी. 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होगी. 10वीं का इंग्लिश लैंग्वेज-लिट्रेचर का पेपर 6 मई को होगा. वहीं 4 मई को 12वीं का इंग्लिश इलेक्टिव और इंग्लिश कोर का पेपर होगा.
डेटशीट जारी होते ही ट्विटर पर सीबीएसई ट्रेंड होने लगा. देखते ही देखते ट्विटर पर मीम्स की बहार आ गई. स्टूडेंट्स ने ट्विटर पर इतने मजेदार मीम्स शेयर किए कि इसे देखकर हंसी नहीं रुक रही. आप भी देखें कुछ मीम्स...
एक यूजर ने लिखा कि बताइए सीबीएसई के साथ नीट की तैयारी कैसे करें, इस पर लगा मीम देखिए
बैक बेंचर्स काे लेकर ये मजेदार रिएक्शन कुछ यूं मीम के जरिये दिखाया
एक यूजर ने लिखा, मैं क्यों कांप रहा हूं जबकि...
बता दें कि डेटशीट जारी करते हुए शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों से कहा कि मुझे भरोसा है कि आप बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे होंगे. हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि चार मई से एग्जाम होंगे, आपके पास तैयारी का समय भी मिल गया है. मुझे आशा है कि आप समय का सही उपयोग कर भी रहे होंगे.
यह भी पढ़ें