scorecardresearch
 

'12th वालों से ये भेदभाव क्‍योंं?' CBSE एग्‍जाम के फैसले पर सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे र‍िएक्‍शन

सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. CBSE 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है, जबकि 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. जैसे ही सरकार ने यह फैसला किया, ट्व‍िटर पर मीम्‍स की बाढ़ आ गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)

CBSE Board 10th, 12th Exam 2021: कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच CBSE की परीक्षाओं को लेकर भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. CBSE 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है, जबकि 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री और मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें ये फैसला लिया गया है. सभी स्‍टूडेंट्स की इस बैठक पर नजर लगी हुई थी. जैसे ही सरकार ने यह फैसला किया, ट्व‍िटर पर मीम्‍स की बाढ़ आ गई. 

Advertisement

एक यूजर ने 12वीं की परीक्षा कैंसि‍ल न होने पर मजे लेते हुए कुछ यूं ल‍िखा.

एग्‍जाम कैंस‍िल होने की खबर लास्‍ट बेंचर्स के लिए क्‍या रिएक्‍शन लेकर आई, एक यूजर ने इस पर ट्वीट क‍िया.

12वीं बोर्ड की परीक्षा कैंस‍िल न होने पर लोगों ने इस पर गंभीरता से सवाल भी उठाए हैं.

सीबीएसई एग्‍जाम 12वीं के लिए अभी पोस्‍टपोन हुए हैं. इसमें 12वीं के एग्‍जाम को लेकर आगे जून में फैसला लेने को कहा गया है.

एग्‍जाम कैंस‍िल होने की खबर ने टॉपर्स पर क्‍या असर डाला, इस पर भी एक फनी मीम खूब वायरल हो रहा है.

सरकार के आदेश के मुताबिक, 4 मई से 14 जून तक होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. 1 जून को एक और बैठक होगी, जिसमें तब के हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. अगर परीक्षाएं होंगी तो 15 दिन पहले ही छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा. दिल्‍ली के श‍िक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी 12वीं की परीक्षा को लेकर अपनी प्रत‍िक्र‍िया दी है और कैंसिल करने की मांग की है.

Advertisement

10वीं के पेपर्स पर ये हुआ निर्णय..
CBSE 10वीं के पेपर्स जो कि 4 मई से 14 जून तक होने थे, उन्हें पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. बोर्ड की ओर से छात्रों के परफॉर्मेंस के आधार पर नंबर्स दे दिए जाएंगे. अगर कोई छात्र या छात्रा अपने नंबर्स से खुश नहीं होगा, तो उसे बाद में एग्जाम देने का मौका मिलेगा.

इस फैसले पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार को दोनों ही परीक्षाओं को रद्द कर देना चाहिए था, लेकिन अभी जो फैसला लिया गया है वो मौजूदा हालात के हिसाब से बिल्कुल ठीक है.

 

Advertisement
Advertisement