CBSE Exam: 13 दिसंबर को टर्म 1 के लिए सीबीएसई कक्षा 12 अकाउंटेंसी पेपर आयोजित होने के बाद, परीक्षा नियंत्रक का एक ऑडियो मैसेज इंटरनेट पर वायरल होने लगा था. ऑडियो में कहा गया है कि छात्रों को कम से कम 5 या 6 ग्रेस मार्क्स मिलेंगे. अब सीबीएसई ने एक आधिकारिक नोटिस जारी कर वायरल ऑडियो को फर्जी बताया है. CBSE ने छात्रों को "फेक न्यूज" के खिलाफ चेतावनी देने के लिए एक ऑफिशियल नोटिस भी जारी किया है.
#CBSE #CBSEforstudents pic.twitter.com/AEVI1XuByj
— CBSE HQ (@cbseindia29) December 14, 2021
बोर्ड ने ऑडियो को "फेक" कहा और नोटिस में लिखा कि , "यह बोर्ड के ध्यान में लाया गया है कि फर्जी समाचार रिपोर्ट में परीक्षा नियंत्रक, CBSE के नाम पर एक ऑडियो मैसेज का हवाला देते हुए दावा किया जा रहा है कि एक एरर के कारण 13 दिसंबर को आयोजित कक्षा 12 की अकाउंटेंसी टर्म -1 के पेपर में 06 अंक तक ग्रेस मार्क्स दिए जाएंगे.' बोर्ड ने 14 दिसंबर को अपने आधिकारिक नोटिस में पुष्टि की है कि ऑडियो परीक्षा नियंत्रक का नहीं है.
इससे पहले बोर्ड ने टर्म 1 अंग्रेजी की परीक्षा से एक कॉम्प्रिहेंशन पैसेज को हटाने का फैसला किया था. बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि 11 दिसंबर को हुई CBSE बोर्ड 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा में पूछा गया पैसेज बोर्ड की गाइडलाइन के अनुरूप नहीं था. ऐसे में बोर्ड सभी स्टूडेंट्स को इस सवाल के लिए पूरे नंबर देना.