scorecardresearch
 

CBSE Grade System: बिना मार्क्स कैसे कैलकुलेट होगा 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट? यहां समझें

CBSE Grade System & What is CGPA: सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज का कहना है कि बोर्ड ने अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट में एग्रीगेट मार्क्स के बजाय ग्रेडिंग पॉइंट सिस्टम लाने का फैसला लिया है.

Advertisement
X
CBSE Grade System
CBSE Grade System

CBSE Grade System & What is CGPA: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने ट्रेडिशनल ग्रेडिंग सिस्टम को खत्म करके 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट में परेसेंटज यानी एग्रीगेट मार्क्स जारी नहीं करने का फैसला लिया है. इसके अलावा रिजल्ट में डिवीजन (फर्स्ट, सेकंड या थर्ड डिवीजन) या डिस्टिंशक्शन भी जारी नहीं किया जाएगा. अब सीबीएसई रिजल्ट में केवल CGPA (कम्युलेटिव ग्रेड पॉइंट एवरेज) यानी ग्रेड पॉइंट दिए जाएंगे.

Advertisement

क्यों खत्म हो रही सीबीएसई की बरसों पुरानी 'प्रथा'
सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज का कहना है कि बोर्ड ने अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट में एग्रीगेट मार्क्स के बजाय ग्रेडिंग पॉइंट सिस्टम लाने का फैसला लिया है. अब सभी सब्जेक्ट्स के मार्क्स को जोड़कर परसेंटेज निकालकर रिजल्ट कैलकुलेट करने के बजाय हर सब्जेक्ट में स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस पर ध्यान दिया जाएगा, जिससे CGPA कैलकुलेट होगा. इससे बच्चों की परफॉर्मेंस अच्छी होगी और रिजल्ट का प्रेशर कम होगा. इससे पहले बोर्ड ने रिजल्ट का प्रेशर कम करने के लिए सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी. इसके अलावा टॉपर्स की घोषणा भी नहीं की गई थी.

CGPA क्या है?
ऐसे बहुत से छात्र और अभिभावक होंगे जो सीजीपीए के बारे में कम ही जानते होंगे, जिसकी वजह से उन्हें अब बोर्ड रिजल्ट कैलकुलेट करने में परेशानी हो सकती है. आइये सबसे पहले यह समझें कि सीजीपीए क्या है. सीजीपीए को Cumulative Grade Points Average है, जो छह अतिरिक्त विषय को छोड़कर, सभी विषयों में एक छात्र द्वारा प्राप्त ग्रेड मार्क्स का एवरेज होता है. हर सब्जेक्ट के लिए स्टूडेंट का एक ग्रेड पॉइंट एवरेज (GPA) कैलकुलेट होता है जिसमें इंटरनल टेस्ट भी शामिल होते हैं और रेंज ऑफ मार्क्स के हिसाब से ग्रेड पॉइंट दिए जाते हैं.

Advertisement

CBSE मार्क्स का CGPA कैसे कैलकुलेट करें?
सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट में आगे से दिए जाने वाले सब्जेक्ट वाइज ग्रेड पॉइंट्स के टोटल को 5 (बेस्ट फाइव सब्जेक्ट) से भाग देने पर आपका सीजीपीए निकल आएगा. जैसे-

विषय ग्रेड पॉइंट (GP)
विषय 1 8
विषय 2 9
विषय 3 7
विषय 4 8
विषय 5 8
कुल GP 40
CGPA 40/5 = 8.0

CGPA के आधार पर कैसे होगा एडमिशन?
सीबीएसई ने कहा कि अगर हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट या नौकरी के लिए एंप्लॉयर को छात्रों के मार्क्स के परसेंटेज की जरूरत है, तो वे खुद सीजीपीए कैलकुलेट करके उसका परसेंटेज निकल सकते हैं. सीजीपीए कैलकुलेट करने के लिए उन्हें टॉप 5 सब्जेक्ट के ग्रेड पॉइंट इस्तेमाल करने होंगे. 

सीबीएसई का जरूरी नोटिस, यहां देखें

ग्रेडिंग पॉइंट से कैसे निकलेगी परसेंटेज?
सीबीएसई ग्रेड पॉइंट से परसेंटेज निकालने के लिए सब्जेक्ट वाइज पॉइंट्स को  9.5 से गुणा करना होगा. इसे सब्जेक्ट वाइज समझने के लिए नीचे दिया गया उदाहरण चेक कर सकते हैं.

विषय ग्रेड मार्क्स (जीपी) रेंज ऑफ मार्क्स परसेंटेज
1 10 91-100 95%
2 9 81-90 85.5%
3 8 71-80 76% 
4 7 61-70 66.5%
5 6 51-60 57%
6 5 41-50 47.5%

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2024 कब होंगे?
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं लगभग 55 दिनों में आयोजित की जाएंगी. बोर्ड द्वारा जारी एक आधिकारिक नोटिस  के मुताबिक सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए शैक्षणिक वर्ष 2023-24 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से आयोजित करेगा. 10वीं की परीक्षा 21 मार्च और 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल 2024 तक खत्म होने की उम्मीद है. हर साल 35 से 40 लाख स्टूडेंट 10वीं और 12वीं करने के लिए CBSE में अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं. बोर्ड, परीक्षा से उचित समय पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डेटशीट जारी करेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement