scorecardresearch
 

CBSE-ICSE के बाद अब राज्यों के बोर्ड पर नजर, जानिए परीक्षा पर किसने क्या किया ऐलान?

केंद्र सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है. अब नज़रें राज्य सरकारों पर हैं, कई स्टेट बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर अभी फाइनल ऐलान नहीं हुआ है.

Advertisement
X
क्या स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं भी होंगी कैंसिल?
क्या स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं भी होंगी कैंसिल?
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या राज्य सरकारें भी रद्द करेंगी परीक्षाएं
  • कई स्टेट बोर्ड के एग्जाम को लेकर फैसला बाकी

कोरोना के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने CBSE की 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई बैठक में मंगलवार को ये फैसला लिया गया. इस एक फैसले ने लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों के चेहरे पर राहत की खुशी दी. 

कोरोना के कारण हर कोई परेशान था कि एग्जाम कैसे होंगे. अब जब केंद्र ने एग्जाम रद्द कर दिए हैं, तो राज्य सरकारों पर दबाव है कि वो अपने बोर्ड एग्जाम कैंसिल करें. केंद्र सरकार के फैसले के साथ कई सरकारों ने सुर मिलाया है, कुछ राज्य अगले एक या दो दिन में राज्य बोर्ड की परीक्षाओं पर अंतिम फैसला ले सकते हैं. 

क्या है राज्य सरकारों की राय?
कोरोना के संकट के कारण कई राज्य सरकारों ने एग्जाम कैंसिल करने की अपील की थी. अब जब सीबीएसई जैसे बड़े बोर्ड की परीक्षाएं रद्द हो गई हैं, तो राज्य सरकारें अपने स्थानीय बोर्ड पर फैसला कर रही हैं. 

Advertisement

क्लिक करें: Board Exam: बिना परीक्षा आएगा रिजल्ट, लेकिन कैसे होंगे एडमिशन? DU ने बताया अपना फॉर्मूला

उत्तर प्रदेश: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर राज्य सरकार बुधवार या गुरुवार को फैसला ले सकती है. केंद्र के फैसले का राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने स्वागत किया. साथ ही संकेत दिए हैं कि राज्य के बोर्ड के लिए भी ऐसा ही फैसला लिया जा सकता है. 

हरियाणा: केंद्र की तरह ही राज्य सरकार ने अपनी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. बच्चों को पास कैसे किया जाएगा, इसका क्राइटीरिया भी जल्द जारी होगा. यहां पहले ही दसवीं की परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं. 

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है, ऐसे में बच्चों को लेकर चिंता है. राज्य सरकार ने मंगलवार को केंद्र के फैसले का स्वागत किया, साथ ही कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है. स्टेट बोर्ड एग्जाम पर जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा. सरकार की टिप्पणी से संकेत मिल रहे हैं कि परीक्षाओं को रद्द किया जा सकता है. 

पश्चिम बंगाल: चुनावों के बाद बंगाल में कोरोना तेज़ी से फैला था. अब बच्चों और पैरेंटेस को इसी की चिंता थी. बुधवार को राज्य सरकार की तरफ से स्टेट बोर्ड की परीक्षाओं पर ऐलान किया जा सकता है. लेकिन अभी पेच फंसा हुआ है, क्योंकि शिक्षा विभाग की होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द हो गई है. 

राजस्थान: हिन्दी पट्टी का बड़ा राज्य राजस्थान भी बुधवार को स्टेट बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर ऐलान कर सकता है. बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई में कैबिनेट मीटिंग होनी है, इसी दौरान कोई फैसला लिया जा सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस शासित राज्यों में भी एग्जाम रद्द किए जा सकते हैं, क्योंकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार इसकी मांग कर रही थीं.

आपको बता दें कि कई राज्य सरकारों ने केंद्र से सीबीएसई के एग्जाम रद्द करने की अपील की थी. कुछ राज्य पहले ही स्टेट बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की बात कह चुके हैं. जबकि दक्षिण के कुछ राज्यों में भी जल्द ही फैसला लिया जा सकता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement